आमिर खान के जीबन परिचय!उनके पहला फिल्म !

Amir khan biography in hindi!

Indian film industry main bahut bade bade sitare ate rahe, sabhi sitare apne apne samai mein bahut hi famous the. Sabka apna apna ek time hota hain, jis period mein wo bahut famous hota hain. Indian film industry ke arambha hone se hi bahut sare sitare aye,or apna jalwa dikhaya hain.Lekin jaman badalta gaya or jamane ke hisab se bade bade sitare ate rahe.

To pehle ke jaisa aaj ke jamane mein bhi bahut bade bade star hain,jinme se ek aise star jo sab ke dil main raj karta hain,nayi pidi ke bich kafi famous hain,or wo big star hain or koyi Amir Khan, jinke naam se hi pehchan hein.

To aiye dosto is post par hum jante hai ki Amir Khan ji ke family ke bare mein, Amir Khan ji ke succes story ye sab ke bare mein.

आमिर खान के जन्म :

आमिर खान के जन्म 14 मार्च सन 1965 को मुंबई में हुआ था।

आमिर खान के पूरा नाम :

आमिर खान के पूरा नाम है मोहम्मद आमिर हुसैन खान। फिल्म में आने के बाद से उनको हम आमिर खान के नाम से जानते है।

आमिर खान जी के फैमिली के बारे में :

आमिर खान एक फ़िल्मी परिबार से आते है। उनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोडूसर थे और उनके माता थे ज़ीनत हुसैन। आमिर खान साहब के एक भाई है फैसल खान जो फिल्म एक्टर है। फैसल खान ने आमिर खान जी के साथ “मेला” फिल्म में काम किया था।

आमिर खान के दो बेहेन है, उनके एक बेहेन का नाम है फरहत खान और दूसरे बेहेन का नाम है निखात खान।

आमिर खान के जीबन परिचय!

आमिर खान एक फिल्म एक्टर है, जो बॉलीवुड में काम करता है। आमिर खान जी एक बहुत ही जनप्रियो फिल्म एक्टर है। आमिर खान जी ने अपना फ़िल्मी जगत सुरुवात की थी 1988 से “क़यामत से क़यामत तक “ नामक फिल्म से, लेकिन इससे पहले आमिर खान ने एक एक्सपेरिमेंटल की थी 1984 में जिस फिल्म का नाम था “होली” .

उससे पहले आमिर खान जी ने अपने चाचा नासिर हुसैन साहब के फिल्म में चाइल्ड एक्टर का रोल किया था जिस फिल्म का नाम था “यादो की बारात “, जो 1973 में रिलीज़ हुआ था।

“क़यामत से क़यामत तक “ फिल्म से उनका फ़िल्मी जीबन का सुरुवात हुई थी। जिस फिल्म में उन्होंने लीड रोल किया था। वो फिल्म उस समय बहुत ही हिट रही थी। उस फिल्म से आमिर खान जी बहुत पॉपुलर हो गयी थी।

आमिर खान जी के कुछ बहुत ही सक्सेसफुल फिल्म है

  • 3 idiots ;
  • तारे ज़मीन पर ;
  • पी के ;
  • धूम 3 ;
  • और भी बहुत सारे फिल्म है उनके, जो बहुत ही सक्सेसफुल है।

आमिर खान के अवार्ड:

आमिर खान जी को 1996 में अपना पहला filmfare अवार्ड मिला था “राजा हिंदुस्तानी” फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड। उनको “लगान” फिल्म के लिए भी filmfare अवार्ड मिला था बेस्ट एक्टर का।

उसके बाद उनको 2006 में “रंग दे बसंती” के लिए Filmfare Critics Award for Best एक्टर का अवार्ड मिला था।

आमिर खान जी को “क़यामत से क़यामत तक”फिल्म के लिए “बेस्ट मेल डेब्यू” के अवार्ड मिला था। आमिर खान जी को बहुत सारे फिल्मो में बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है।

आमिर खान जी को 2003 में “पद्मश्री” अवार्ड से सम्मानित किया गया था , उसके बाद फिर 2010 में आमिर खान जी को “पद्मा भूषण” अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

2017 में आमिर खान जी को चीन के सरकार द्वारा National Treasure of India का अवार्ड दिया गया था।

आमिर खान जी को बॉलीवुड में Mr .परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते है।

अंत में :

तो दोस्तो उम्मीद है आपको आमिर खान जी के बारे में पूरी जानकारी मिल गया है और इस पोस्ट से आप को कुछ जानने को मिला। अगर आप को ये लिख पसंद आया है तो अपनी दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद /

ये भी पढ़े :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *