Assam में कितने जिले है ? |असम के जिले की पूरी जानकारी?

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करनेवाले है एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट और खास टॉपिक पर, आज की टॉपिक है- असम में कितने जिले है, असम के सभी जिले की बारे में पूरी जानकारी। ये पोस्ट के जरिये असम के बारे में बहुत कूच जानने को मिलेगा। तो आये सुरु करते है । यह भी पढ़े –
असम का नाम असम कैसे हुआ?|about Assam in Hindi,असम के बारे में कुछ बाते!

Assam में कितने जिले है?

असम उत्तर-पूर्वी सीमा पर स्थित भारत का क्षेत्रफल मे 16 तम सबसे बड़ा राज्य है। जो 33 जिलो में विभाजित है। असम की राजधानी दिसपुर में है।

Assam ke Related kuch or post:

Assam के सभी जिले की नाम और जानकारी?

8 अगस्त 2020 को असम कैबिनेट ने बाजाली को असम का 34 तम पूर्ण जिला बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वर्तमान में बाजाली बारपेटा जिले के अंतर्गत एक नागरिक उपमंडल है।

  1. करीमगंज (KARIMGANJ)

करीमगंज का हेडक्वार्टर है- (करीमगंज), पापुलेशन- 1,217,002

2.हाईलाकंडी (HAILAKANDI)

हाईलकंदी का हेडक्वार्टर है- (हाईलाकंडी)’ पॉपुलेशन- 659,260

3.कछर (CACHAR)

काछर जिले का हेडक्वार्टर है- (सिलचर), और उसकी पापुलेशन है 1,736,319 है।

4.दिमा हसाओ (DIMA HASAO)

दिमा हासओ जिले के हेडक्वार्टर है- (हाफलौंग), इसका पापुलेशन है- 214,102 है।

5.पश्चिम कार्बी आंगलोंग (KARBI ANGLONG WEST)

वेस्ट करबिअंगलंग के हेडक्वार्टर है- (हामरीन), इसके पॉपुलेशन है- 3,00,320

6.होजाई (HOIAI)

होजाई जिले की हेडक्वार्टर है- ( होजाई), इस जिले की पॉपुलेशन है 931,218

7.कार्बी आंगलोंग (KARBI ANGLONG)

कार्बी आंगलांग जिले का हेडक्वार्टर है- (डिफ़ू), और इसकी पापुलेशन है 965,280

8.गोलाघाट (GOLAGHAT)

गोलाघाट जिले के हेडक्वार्टर है- (गोलाघाट), और इसके पापुलेशन है 1,008,959

9.जोरहाट (JORHAT)

जोरहाट जिले के हेडक्वार्टर है- (जोरहाट) और इसके पॉपुलेशन है 1,091,295

10.शिवसागर (SIVASAGAR)

शिबसगर जिले की हेडक्वार्टर है- (शिवसागर), और उसकी पॉपुलेशन है 1,150,253

11.चराइदेउ (CHARAIDEO)

चराइदेउ जिले के हेडक्वार्टर है- (सोनारी।)

12.डिब्रूगढ़ (DIBRUGARH)

डिब्रूगढ़ जिले के हेडक्वार्टर है- (डिब्रुगर), और उसकी पापुलेशन है- 1,327,748

13.तिनसुकिया (TINSUKIA)

तिनसुकिया जिले के हेडक्वार्टर है- (तिनसुकिया), और उसकी पापुलेशन है 1,316,948

14.धेमाजी (DHEMAJI)

धेमाजी जिले की हेडक्वार्टर है- (धेमाजी), और इसकी पापुलेशन है 688,077

15.लखीमपुर (LAKHIMPUR)

लखीमपुर जिले के हेडक्वार्टर है – (नार्थ लखीमपुर), और उसकी पापुलेशन है, 1,040,644

16.माजुली (MANuu)

माजुली जिले की हेडक्वार्टर है- (गरामुर), और इस जिले की पॉपुलेशन है- 167,304

17.विश्वनाथ (BISWANATH)

बिस्वनाथ जिले के हेडक्वार्टर है- (बिस्वनाथ चारियाली), और इस जिले की पापुलेशन है 5,80,000

18.शोणितपुर (SONITPUR)

शोणितपुर जिले के हेडक्वार्टर है- (तेज़पुर), और इस जिले की पापुलेशन है, 1,925,975

19.नगांव (NAGAON)

नागाओं जिले की हेडक्वार्टर है- (नोगाव), और इस जिले के पापुलेशन है, 1,892,550

20.मॉरिगांव (MORIGAON)

मोरीगांव जिले के हेडक्वार्टर है-( मोरीगांव), और इस जिले की पापुलेशन है, 957,853

21.कामरूप महानगर (KAMRUP METROPOLITAN)

कामरूप महानगर के हेडक्वार्टर है- (गुवाहाटी) और इसके पापुलेशन है, 1,260,419

22.दारांग ( DARRANG)

दरंग जिले के हेडक्वार्टर है- (मंगलदोई), और इस जिले के पॉपुलेशन है- 908,090

23.उदलगुड़ी (UDALGURI)

उदलगुरी जिले की हेडक्वार्टर है – (उदलगुरी), और इस जिले के पापुलेशन है- 832,769

24.बक्सा (BAKSA)

बक्श जिले की हेडक्वार्टर है – (मुशलपुर), और इस जिले की पापुलेशन है- 953’773

25.कामरूप (KAMRUP)

कामरूप जिले की हेडक्वार्टर है- (अमींगव), और इस जिले की पापुलेशन है- 1,517,202

26.नलबाड़ी (NALBARI)

नलबाड़ी जिले की हेडक्वार्टर है – (नलबाड़ी) , और इसके पापुलेशन है, 769,919

27.बारपेटा (BARPETA)

बारपेटा जिले की हेडक्वार्टर है – (बारपेटा), और इस जिले की पापुलेशन है, 1,693,190

28.गोवालपारा (GOALPARA)

गोआलपाड़ा जिले की हेडक्वार्टर है- (गोआलपाड़ा), और उसके पापुलेशन है, 1,008,959

29. बोगाईगाँव (BONGAIGAON)

बंगाईगांव की हेडक्वार्टर है- (बंगाईगांव) , और इस जिले के पापुलेशन है, 2,060,550

30. चिरांग (CHIRANG)

चिरांग जिले की हेडक्वार्टर है – (कालाइगाव), और इसके पापुलेशन है, 418,818

31. कोकराझार (KOKRAJHAR)

कोकराझार जिले की हेडक्वार्टर है, ( कोकराझार), और इस जिले की पापुलेशन है, 930,404

32.धुबरी (DHUBRI)

धुबरी जिले की हेडक्वार्टर है- (धुबरी) और इसके पापुलेशन है, 1,948,632

33. दक्षिण सालमारा मांकचर (South Salmara Mankachar)

साउथ सालमारा जिले की हेडक्वार्टर है- ( हतसिंगिमारी), और इसके पापुलेशन है, 555,114

ध्यान दे : ऊपर जो भी पापुलेशन के संख्या बताया है वह 2011 के रिपोर्ट अनुसार है, और असम के टोटल पापुलेशन है 35,607,039. 2020 रिपोर्ट अनुसार। असम के टोटल एरिया 78,438 sq km.

अंत मे:

तो दोस्तों यह था असम के डिस्ट्रिक्ट लिस्ट और टोटल कितने जिले है पूरी जानकारी। आशा करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आया है और आप जान गए Assam में कितने जिले है ? |असम के जिले की पूरी जानकारी

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

इस ब्लॉग के कुछ knowledgeable लिख –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *