यह कुछ कारन है बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहने सिर्फ पुलिस से बचने के लिए नहीं!

हेलो दोस्तों, बाइक चलाये अपने ध्यान भी जरूर रखिये क्युकी रोज कही न कही एक्सीडेंट होते रहता है और लोग रोजाना मरते भी इसीलिए हमे सबधाणी से बाइक चलना चाइये और बाइक चलते वक़्त हेलमेट तो पहना ही चाहिए जरूर हेलमेट लगकर बाइक चलाये। इस पोस्ट में आपको ऐसे कुछ रीज़न बताएँगे जिस कारन हमे बिना हेलमेट के बाइक चलाना नहीं चाइये। अक्सर लोग सिर्फ पुलिस से बचने के लिए हेलमेट लगते है लेकिन कृपया ऐसा कबि न करे आइये जानते है यह कुछ कारन के वजह से बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहने सिर्फ पुलिस से बचने के लिए नहीं!

हेलमेट लगकर बाइक चलने के फायदे ?

तो दोस्तों हेलमेट लगाकर बाइक चलने से सबसे बड़े फायदे तो यह है की हमारे खुदके सुरक्षा रहती है अगर एक्सीडेंट होते है और हेलमेट सर पर लगा हुआ रहने से हो सकता है हम मरने से बच जाये। क्युकी इंसान के सिर ही main अंग है इसीलिए सिर पर छूट लगने से लोग मर भी जाते है। इसीलिए हेलमेट पहना बहुत जरुरी है उसके अलावा और कुछ फायदे है जैसे की रस्ते में पुलिस चेकिंग में आपको जरमुना देना नहीं पड़ेगा क्युकी पुलिस सबसे पहले आपके हेलमेट चेक करेंगे अगर नहीं पहने है तो चाहे लाइसेंस डाक्यूमेंट्स सब रहे कोई काम नाह आएंगे। HELMET Full form: Head, Eye, Lips, Mouth, Ear, Teeth

आखो के सेफ्टी रहता है :

बाइक चलते वक़्त आखो में दुल वगैरह बहुत जाती है तो हेलमेट से हमे यह सुरक्षा मिल जाती है आखो की। किटनो से भी बचे , और भी आखो में खतरनक किटानो चले जाते है उससे बचे।

एक्सीडेंट से सिर को बचने के लिए :

हेलमेट जब सर पर लगा रहता है अगर बाइक से एक्सीडेंट हो जाती है तो हमारे सिर बच जाते है हेलमेट टूटते है और हमारे सिर को काफी सेफ्टी देता है।

सर्दी जुखाम से बचने के लिए :

यह भी कारन है जब हम बाइक चलते है तो हवा हमारे सरीर,आखो कानो में बहुत लगती है तो अगर हम हेलमेट पहनकर रहते है तो बहुत सेफ रहता है, इससे सर्दी जुखाम से भी रेहद मिलती है।

अंत में :

अंत में दोस्तों एहि नीबेधन है की बाइक चलाये मगर बिना हेलमेट के नहीं इससे आपके परिवार के लिए भी सोचे और खुदका भी ध्यान रखे। आशा करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आया है और आप जान गए होंगे कुछ कारन बिना Helmet लगकर बाइक चलना नहीं चाहिए!

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *