Firefox for android: best mobile browser firefox and firefox lite ki Puri Jankari:

हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाला है Firefox ब्राउज़र के बारे में। Firefox browser क्या है हमे कियु यूज़ करना चाहिए और कैसे हम उसे यूज़ कर सकते है सबकुछ इस पोस्ट में बताने वाला हूँ।

तो बात कर लेते है ये बेस्ट ब्राउज़र के बारे में जो कि हमको यूज़ करना बनता है, पहले हम जान लेते है Firefox के फुटूरसेस के बारे में- ये ब्राउज़र बहुत ही फ़ास्ट है नेट कनेक्शन स्लो होने पर भी ये ब्राउज़र बहुत ही अच्छा से प्रोसेसिंग करता है, और यूजरस के बहुत अच्छा से धयान रखता है डेटा कभी लीग नही होता ये प्राइवेसी के मामले में सेकंड लेवल पर है, हमारी ब्राउर्स के स्टोरी पूरा सेफ रखता है और हमे के प्रॉबल्म नही होता है।

ये ब्राउज़र गूगल क्रोम की बराबर है, इसमें कई भी दिक्कत नही होता,

ये एप्लीकेशन आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।

Firefox ब्राउज़र इसे इस्तेमाल कैसे करे ?

तो अब हम फिरफ़ॉक्स ब्राउज़र की ओपनिंग प्रोसेस बताने वाला हु, डाउनलोड होने के बाद आप ओपेन पर क्लिक करते ही आप को बहत सारा ऑप्शन्स मिल जाएगा , फर्स्ट थैंक्स फ़ॉर उज़िंग फिरफ़ॉक्स ब्राउज़र मिल जाएगा और नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप को एप्लीकेशन को फ्यूचर्स मिल जाएगा लॉगिन करने की ऑप्शन भी मिलेगा, और सेटिंग में जाकर अपनी पसंद से प्रिवेसी सेव कोर सकते है।

नेक्स्ट लेवल पर देश बोर्ड पर बहुत सारे वेबसाइट और आइकॉन्स मिल जाएगा और उसमें आप कई भी वेबसाइट लॉगिन कर सकते है। वेबसाइट टाइप करने के बाद सर्च करने है ।

और सेटिंग पर देक्टोप मूड भी मिल जाएगा तो आसानी से आप कई भी वेबसाइट लॉगिन कर सकते है । देक्टोप मूड वन करने से आप को कई भी वेबसाइट इरोर नही होगा।

तो ये थी फिरफ़ॉक्स ब्राउज़र की पूरी जानकारी आशा करती हूं आप लोगो को पसंद आया।

Firefox lite: Firefox lite ki puri jankari :

अब हम बात करने वाले है फायरफॉक्स लाइट ब्राउज़र के बड़ी में, तो डायरेक्ट पोइन्ट पर आता हूं जैदा तोर लोगो की स्मार्ट फ़ोन तो होता है लेकिन उसकी मोबाइल में रेम कम होता है एक या दो जीवी ही होता तो हैवी लोडेड ब्राउज़र इनस्टॉल करने में बहुत प्रोबेल्स होता है जिसके कारण मोबाइल हैंग होता है । अब उन लोगो की परिशनी खत्म हो गया फायरफॉक्स ब्राउज़र की ही लाइट वरसोन जो आप को बहुत ही फायदा है ,

ये ब्राउज़र आप प्लेस्टोर से डॉनलोड कर सकते है । इसकी सबसे बड़ी बात है ये एप्लीकेशन सिर्फ ४ MB का है, उसकी फ्यूचर्स बहुत ही सिक्योर है। कई भी थर्ड पार्टी एप्पलीकेशन को एक्सेस नही कर पाता है।

Last word:

तो दोस्तों यह था firefox ब्राउज़र के बारे में, browser firefox and firefox lite ki Puri Jankari . आशा करते है आपको यह पोस्ट पसंद आये है और firefox ब्राउज़र कैसे यूज़ करे समाज गए होंगे।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *