Gulab jal ke fayde – Gulab jal ke top 10 fayde

[su_note]Gulab Jal ke Fayde : Top 10 Gulab Jal ke fayde[/su_note]

दोस्तों..!! आपने अपनी जिंदगी में कभी गुलाब जल (gulab jal) के बारे में तो सुना ही होगा इसको इंग्लिश में रोजवॉटर (rose water) के नाम से जाना जाता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको गुलाब जल के ऐसे 10 फायदे (rose water gulab jal ke top 10 fayde) के बारे में बताने वाले हैं,

जिसको सुनकर या पढ़कर आप बहुत ज्यादा चौक जाएंगे। क्योंकि आपने सिर्फ इतना ही सुना होगा कि गुलाब जल को लड़कियां चेहरे पर लगाती हैं और उससे सुंदर दिखने के लिए इस्तेमाल करती है।मगर ऐसी बात नहीं है गुलाब जल का इस्तेमाल बहुत सारी चीजों के लिए किया जा सकता है। सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इससे काफी ज्यादा बढ़ कर फायदा उठा सकते हैं।

अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो गुलाब जल का फायदा (gulab jal ke fayde) उठाना चाहते हैं और यही सोच कर बैठे हैं कि सिर्फ यह चीज लड़कियों के लिए बनी हुई है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं।

क्यूंकि यह गुलाब जल एक ऐसी चीज है जिसको हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ लड़कियां ही इस्तेमाल करें। यह सिर्फ skin को अच्छा बनाने के लिए खूबसूरत दिखने के लिए नहीं होता है और भी हमारी जिंदगी में मुश्किलें आ जाती है,

जहां पर हमें इसकी इमरजेंसी में जरूरत पड़ जाती है। तो वहां पर भी आप इसका इस्तेमाल अच्छे तरीके से कर पाओगे, आइए जानते हैं गुलाब जल के फायदे (gulab jal ke fayde) जो आपकी जिंदगी में काफी ज्यादा बदलाव ला देंगे

top 10 gulab jal ke fayde

[lwptoc]

Top 10 गुलाब जल के फायदे – (Gulab jal ke top 10 fayde)

वैसे तो गुलाब जल के काफी सारे फायदे होते हैं यह हमारी स्किन को भी अच्छा बनाता है। हमें सुंदर दिखने में काफी ज्यादा मदद करता है। हमारे होठों को भी काफी ज्यादा है गुलाबी बना देता है। उसी के साथ साथ गुलाब जल का उपयोग हम काफी सारे फेसपैक्स में भी करते हैं।

अगर हमारी आंखों में जलन होती तब भी हम इसका इस्तेमाल करते हैं। मगर इसके अलावा गुलाब जल के और भी इतने ज्यादा महत्वपूर्ण फायदे हैं, जो काफी ज्यादा काम आएंगे तो आइए जान लेते हैं top 10 गुलाब जल के फायदे (Top 10 gulab jal ke fayde) के बारे में

Skin ke liye gulab jal ke fayde

गुलाब जल हमारी स्किन को अच्छा बनाता है मगर कैसे और किस प्रकार से अच्छा बनाता है? क्या यह लड़के भी इस्तेमाल कर सकते हैं? जी हां…!! गुलाब जल को लड़के भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बच्चे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी कोई भी उम्र की रेखा नहीं है जो गुलाब जल को इस्तेमाल करने से रोक सके।

अगर आप गुलाब जल को स्किन पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाना होगा। अभी मैं आपको एक ऐसा फेस पैक बताने जा रही हूं जो मैं खुद भी इस्तेमाल करती हूं और यह हर स्किन के ऊपर चल जाता है।

  • आपको थोड़ी सी हल्दी लेनी है
  • और एक चम्मच बेसन लेना है
  • उसके अंदर अब बराबर की मात्रा में रोजवॉटर को मिला सकते हो।

यह फेस पैक आप अपने चेहरे पर लगा सकते हो कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा स्कीम धूप में जाने की वजह से काफी जल्दी काली पड़ जाती है, या न केवल यह सिर्फ आपके चेहरे के लिए काम आएगा बल्कि जहां पर आपकी स्किन काली हो चुकी है पूरे बदन पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

  • फेस पर जब आपके चेहरे पर लगाओगे तब आपको 5 – 10 मिनट तक इंतजार करना है।
  • आप ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट रुक सकते हैं उससे ज्यादा ना रुके।
  • इसको पानी से गिला करके आराम से मसाज करते हुए निकाल दीजिए।

तब आपके चेहरे पर आपको फर्क दिखना चालू हो जाएगा। इस फेस पैक को आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकते हो और चाहो तो हफ्ते में एक बार भी इस्तेमाल कर सकते हो। इस फेस पैक से आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा और यह साबुन की तरह काम करेगा। आप नहाने के लिए भी इस चीज का इस्तेमाल कर सकते हो।

Gulab jal Ko pee sakte hai aap

बहुत से लोग यह सवाल भी होता है क्या मैं गुलाब जल को पी सकता हूं? क्या गुलाब जल का पीना ठीक होता है? क्या गुलाब जल पीने से हमें कोई नुकसान हो सकता है? इस सवाल का जवाब यह है कि जी आप गुलाब जल पी सकते हो और इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं होता है।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आपका गला दुख रहा है या गले मे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है जैसे कि खराश वगैहरा। तब आप एक ढक्कन/ दो-तीन चम्मच गुलाब जल के पी लोगे तो आपको काफी राहत पहुंचेगी। यह एंटी बायोटिक की तरह काम करता है, जो आपके गले में इन्फेक्शन वाले एरिया को ठीक करने में मदद करता है।

यह काफी जनरल/ नेचुरल है आप पीने के लिए बाहर वाला गुलाब जल इस्तेमाल ना करें। क्योंकि घर में बनाओगे तो ज्यादा आपके लिए सेहतमंद होगा। आईये देखते है के homemade rose water kaise banaye, घर में गुलाब जल बनाने के लिए क्या करना होगा। home made gulab jal banane का tarika, how to make rose water at home

  • आपको गुलाब की कलियां तोड़ लेनी है
  • उसको अच्छी तरीके से धो लेना है
  • धोने के बाद आप उसको पीस सकते हैं
  • मिक्सर में पीसने के बाद उसको पानी में डुबोकर रखें
  • कम से कम 12 घंटे तक उसको कर रखना है
  • अब 12 घंटे बाद उसका पानी निचोड़ लेना है
  • किसी कपड़े की सहायता से आप इसको करें या आप चाय वाली छन्नी का इस्तेमाल भी कर सकते है
  • बस इतना करते ही आपका गुलाब जल तैयार हो जाएगा
  • अब आप इसको किसी bottle में डाल कर store कर लीजिए।

आप जो बाहर से गुलाब जल खरीदते हैं उसके अंदर chemical and preservative added होता। क्योंकि यह preservative and chemical gulab jal को को खराब होने से बचाता है।

[su_quote]Janiye Preservative kya hai aur yah kis tarike se kaam aata hai iske fayde ke bare me janiye[/su_quote]

अगर आप घर में गुलाब जल बनाओगे तो जल्दी खराब हो जाएगा। इसकी जो validity है वह 2 या 3 दिन की है ज्यादा से ज्यादा आप उसको 1 हफ्ते तक store करके रख सकते है। But आपको दो-तीन दिन में खत्म करना होगा इससे आपको ज्यादा फायदे मीलेंगे। अगर आप चाहे तो गुलाब जल को अपने चेहरे पर भी लगा सकते हो, अपनी आंखों पर भी लगा सकते हो जिस तरीके से चाहो उस तरीके से इस्तेमाल करके खत्म कर सकते हो।

Gulab jal ke fayde - Gulab jal ke top 10 fayde
Gulab jal ke top 10 fayde

Baalon ke liye gulaab jal ke fayde

अब गुलाब जल का इस्तेमाल बालों के लिए भी कर सकते हो। क्योंकि बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि बालों के लिए भी गुलाब जल काफी ज्यादा सेहतमंद होता है, लाभदायक होता है। हम सब जानते हैं कि बाल बेजान होते हैं, मगर उस पर बैठने वाली मेल और कीटाणु हमारे बालों को काफी ज्यादा खराब बना देते हैं।

ऐसे ही अगर आप बालों को अच्छा बनाना चाहते हैं तब रोजवॉटर का स्प्रे बालों में करेंगे तब आपके बालों में चमक भी आएगी आपके बालों को थोड़ा बहुत पोषण मिलेगा। आप चाहो तो इस प्रयोग को सीधा अपने स्कैल्प में भी डाल सकते हो और इसको स्प्रे करने के बाद आपको सिर नहीं धोना है। बस ऐसे ही अपना काम चला सकते हो क्योंकि यह कोई हानिकारक नहीं है इसमें कोई भी केमिकल नहीं है।

Rukhi twacha ke liyee rose water ka istemal kare

अगर आपकी त्वचा रूखी रूखी है और आप इसको दूर करना चाहते हो? रूखी त्वचा से आप छुटकारा पाना चाहते हो? तब रूखी त्वचा के लिए रोजवॉटर का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा जरूरी है और बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि आपकी अगर त्वचा रूखी होगी तो आप कुछ भी नहीं कर पाओगे, ना मेकअप कर पाओगे, ना आप कोई क्रीम लगा पाओगे।

क्योंकि ऐसा करने पर आपके चेहरे पर वह साफ-साफ दिखेगा और आपकी स्किन भी फटी की फटी नज़र जाएगी। जब तक आपकी स्किन प्लेन नहीं होगी कोई भी आपकी तरफ आकर्षित नहीं होगा। चाहे आप स्त्री हो चाहे या पुरुषों दोनों के लिए यह उतना ही मायने रखता है। इसीलिए रूखी त्वचा से दूरी रखने के लिए आपको rose water का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • आपको अपने चहेरे के आसार 1 चम्मच मलाई लेनी है
  • मलाई के अंदर आपको थोड़ा सा तेल डाल लेना है
  • सरसों का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हो
  • जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हो
  • मलाई के अंदर तेल डालें उसके अंदर थोड़ी सी कुछ बूंदे रोजवॉटर की डाल दें
  • ऐसा करने से यह पेस्ट बन जाएगा और इस पेस्ट से अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें
  • फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें

Gulab Jal ke fayde Ankhon ke liye

इस मसाज को आपको हफ्ते में एक बार ही करना है आप चाहे तो 15 दिन में एक बार भी कर सकते हो ऐसा आपको करने पर फर्क पता लगने लग जाएगा और आपकी रूखी त्वचा दूर होने लग जाएगी वह नॉर्मल में आ जाएगी। मगर आपको 2-3 महीने उसको अच्छे से करना होगा तभी आपको लाभ पहुंचेगा।

आँखें कि हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इसी से हम सब चीज को देख पाते हैं। अगर इसको कोई नुकसान हो जाता है तब हमें इसका बहुत भारी नुकसान होता है तथा हमें इसका भुगतान बहुत बड़ी मात्रा में करना पड़ता है। अगर आप अपनी आंखों को बचाना चाहते हो तब इसके लिए आपको rosewater का इस्तेमाल करना होगा

  • एक कॉटन लेना है।
  • कॉटन के अंदर थोड़ा सा गुलाब जल डाल देना है।
  • और अपनी आंखों पर रख लेना है।
  • बादमे उसे निकाल के फेक देना है।
  • आप चाहे तो कॉटन की जगह मार्किट से cotton eye pads का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
  • जबतक आपकी आंखों में ठंडक पहुंचती रहेगी तबतक इसको लगा रहने दे।
  • जब ठंडक खत्म हो जाये तब आप उसको निकाल के फेक दें।
  • इस नुस्खे को आप रोजाना सुबह शाम भी कर सकते है।
  • बच्चे बूढ़े सब इस नुस्खे को अपना सकते हैं।

इससे आपकी आंखों को राहत मिलेगी आपकी आंखों को ठंडक पहुंचेगी अगर आपकी आंखों में जलन हो रही है। अगर आपकी आंखों में किसी भी प्रकार का कुछ कचरा चल गया है तब उसको बाहर निकालने के लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हो।

बहुत बार तो ऐसा होता है कि हमारी आंखें धूप के कारण भी जलने लग जाती है। हमारी आंखें गर्मी को सह नहीं पाती। तो रोज वाटर एक ऐसा आपके पास उपाय है जो बहुत सस्ते में आपको मिल जाएगा और इसमें आपकी आंखें बेहद सुरक्षित रहेंगी।

ना ही इसमें खतरा है कि कोई केमिकल होगा। तो बिना केमिकल के उपाय आपकी आंखों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर आपको चश्मा भी लगा हुआ है तब भी यह नुस्खा आपकी बहुत काम आएगा आपकी आंखों को स्वस्थ रखने में काफी ज्यादा मदद करेगा।

Gulab jal ke fayde - Gulab jal ke top 10 fayde
Gulab jal ke top 10 fayde

[su_button url=”https://www.www.knowledgefinder.in/sirdard-se-bachne-ke-liye-8-upay/” target=”blank” style=”bubbles” background=”#5b90fd” color=”#16010d” size=”5″ center=”yes” radius=”round” icon=”icon: share-alt” text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]Skin care : ड्राई स्किन क्या है जानिए घरेलु उपचार[/su_button]

Sirdard me gulab jal ke fayde

बहुत बार ऐसा होता है कि हमारा सिर दर्द करने लग जाता है और हमें पता भी नहीं चलता कि इसका उपाय किस तरीके से करना है। हम अक्सर सिरदर्द होने पर दवाइयां खा लेते हैं, बाम लगा लेते हैं, मगर आप इसका इस्तेमाल करके अपना ही नुकसान कर रहे हैं। क्योंकि बाम और दवाइयां जरूरी नहीं है कि हर किसी को ही खाना है और लगाना है। हर किसी के लिए यह अच्छी होंगी ऐसा बिल्कुल भी नही है।

केमिकल वाली चीजें जितनी अच्छी होती है उतनी ज्यादा बुरी भी होती है। इसका लगातार सेवन करने से आपके शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। जैसे हमने देखा होगा कि किसी को बुखार होता है तो हम उसके सिर पर पट्टियां लगा देते हैं। जिसकी वजह से ठंडक शरीर के अंदर जाती है और गर्मी शरीर के बाहर निकल जाती है। same यही process आपको जब आपका सिर दर्द होता है उस समय पर करना है।

  • सबसे पहले कोई सूती कपड़ा ले जो डेटोल से धुला हुआ हो।
  • उसके बाद आप एक कटोरी में गुलाब जल ले ले।
  • उसके बाद इस सूती कपड़े को गुलाब जल के अंदर डुबोकर सिर पर पट्टी बनाकर लगाएं।
  • 10 – 15 मिनट इस प्रक्रिया को दोहराएं ऐसा करने से आपको राहत मिलने लगेगी।
  • और उस रोजवॉटर को आपको फेंक देना है दोबारा से इस्तेमाल नहीं करना है।

रोजवॉटर की पटिया लगाना आपको काफी ज्यादा मदद कर सकती है। इससे आपका सिर दर्द दूर हो जाएगा साथ ही साथ में आपका मूड भी अच्छा हो जाएगा और आप शांत हो जाओगे। यह नुस्खा किसी पर भी अपनाया जा सकता है, बच्चे बूढ़े सब लोग कर सकते हैं। हालांकि इसका असर आपको बहुत देर में मिलेगा मगर काफी असरदार होगा,

कुछ कुछ मामलों में ऐसा भी हो सकता है कि इससे आपको कोई भी फर्क ना पड़े। क्योंकि सबका शरीर एक जैसा नहीं होता तो यह भी डिपेंड करता है इस पर इसका असर हो पाएगा और किस पर नहीं हो पाएगा मगर आपको कोशिश एक बार करके जरुर देखना चाहिए।

Cuts, burns aur scars me gulab jal ke fayde

हम अपनी जिंदगी में बहुत सारे ऐसे काम करते हैं जिसकी वजह से हमें चोट लगने का काफी ज्यादा खतरा होता है और बहुत ज्यादा चांसेस होते हैं कि हमें कुछ लग जाए।

  • तो अगर आप के चेहरे पर, आपके हाथ पर, आपके पैर पर या कहीं पर भी कट लग जाए या फिर आपकी कहीं त्वचा जल जाये और आपके चेहरे पर स्कार्स आ जाए तब इस मौके पर आपको गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
  • यह आपको heal करने में काफी ज्यादा मदद करेगा वह भी प्राकृतिक तरीके से।
  • अगर आप रोज वाटर लगाओगे तब आपको जलन भी महसूस नहीं होगी और यह ठंडा है, जले पर ठंडक देगा।
  • आपके कट लग जाये जैसे कि आप कुछ सब्जी वगैरह काट रहे हो या कुछ तरीके से आपका हाथ कट गया है या आपको काफी दिक्कत आ रही है तो आप रोज वॉटर में अपनी उंगली डुबोकर आराम से टेंशन फ्री हो सकते हो।
  • अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तब आपको एक काम करना है band-aid लगाने से पहले रोजवॉटर को किसी कॉटन में डूबा दे और वही कॉटन लगाकर उसके ऊपर से आप बेंडेड लगा दे।

Hothon ke liye gulaab jal ke fayde

सब जानते हैं कि हमारे होंठ हमारी जिंदगी में कितने ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं और दूसरों को आकर्षित करने में भी काफी ज्यादा सहायक होते हैं। होठों से हम काफी चीजें करते हैं इन्हीं से हम गरम गरम खाना खा पाते हैं और इन्हीं की वजह से हम बोल भी पाते है।

अगर क्या हो आपकी होंठ एकदम काले हो? ऐसा होने पर आपको कोई भी पसंद नहीं करता है और आपकी तरफ आकर्षित भी नहीं होता। इसलिए आज हम आपको होठों के लिए गुलाब जल के फायदे के बारे में बताएंगे। जिसको आप इस्तेमाल करके अपने होठों का natural colour वापस पा सकते हो।

  • सबसे पहले आपको बीट रूट ले लेना है।
  • उसके बाद उसका जूस निकाल लेना है।
  • आप चाहे तो उसका गुदा भी इस्तेमाल कर सकते हो।
  • इसके अंदर आपको कुछ बूंदे नींबू के डाल देनी है।
  • और कुछ बूंदें गुलाबजल की डाल देनी है।
  • और इसको अपने होठों पर लगाकर रखना है इस तरीके से आपको 10 से 15 मिनट तक का इंतजार करना है।
  • और बाद में इसको पानी से धो देना है।
  • ऐसा आप रोजाना करोगे तब भी चलेगा और हफ्ते में दो या तीन बार करोगे तब भी चलेगा।

अक्सर लोग लिए कहते हैं कि बीटरूट का रंग चढ़ जाता है। मगर ऐसा नहीं होता है, इसको आप चेहरे पर भी लगा सकते हो और जहां पर भी कालापन है वहां पर भी लगा सकते हो। तो तात्पर्य यह है कि सिर्फ आप होठों के लिए इस पेज पर को इस्तेमाल नहीं कर सकते। मगर पूरे शरीर के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।

[su_button url=”https://www.www.knowledgefinder.in/sirdard-se-bachne-ke-liye-8-upay/” target=”blank” style=”bubbles” background=”#5b90fd” color=”#16010d” size=”5″ center=”yes” radius=”round” icon=”icon: share-alt” text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]सिरदर्द होने का कारन और छुटकारा पाने के घरेलु उपचार[/su_button]

Dark circles ko door karta hai gulab jal

हम लोग अपनी आंखों का ध्यान नहीं रख पाते हैं जिसकी वजह से हमारे आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं जिनको हम डार्क सर्कल्स के नाम से भी जानते हैं। डार्क सर्कल्स को दूर करता है गुलाब जल, जी हां…!! आपने बिल्कुल सही सुना अगर आप डार्क सर्कल को दूर करना चाहते हो तो आपको गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसकी प्रक्रिया हम आपको जरूर बताएंगे बट इससे पहले आप जान लीजिए कि डार्क सर्कल्स स हमारे आंखों के नीचे क्यों होते हैं और इसकी वजह क्या है?

डार्क सर्कल्स होने के मुख्य कारण यह होते हैं

  • हमें नींद नहीं आती या हम नींद सही से ले नहीं पाते।
  • हमारा भोजन सही नहीं है और हमारे शरीर के लिए वह अपूर्ण है।
  • हम हमेशा आंखों को बाहर जाते समय ढकते नहीं है उनको धूप में ही रहने देते हैं जैसे कि गॉगल्स ना लगाना चश्मा ना लगाना।
  • अगर हम लगातार कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर अपना ध्यान देते रहते हैं तब भी हमारी आंखों के नीचे काले सर्कल सा जाते हैं।
  • बहुत ज्यादा तनाव की वजह से भी डार्क सर्कल्स होने की क्षमता रहती है।

Dark circles को हटाने के लिए

  • आपको कुछ बूंदे रोजवॉटर के की ले लेनी है।
  • और कुछ आलू का रस लेना है।
  • इसके अंदर आपको थोड़ा सा एलोवेरा जेल डाल लेना है।
  • आप चाहे तो थोड़ा सा शहद भी इस्तेमाल कर सकते हो।
  • जब आपका यह मिश्रण तैयार हो जाए तब इसको एक रुई पर लेना है।
  • और अपनी आंखों की नीचे लगाकर उसके ऊपर रोई लगा देनी है।
  • अब आपको 10 से 15 मिनट तक का इंतजार करना है।
  • और बादमे इसको नॉर्मल पानी से धो देना है।

ऐसा आपको 15 दिन में एक बार करना है। आप चाहो तो हफ्ते में एक बार भी कर सकते हो। मगर रोजाना करना आपकी आंखों के लिए हानिकारक होगा। क्योंकि आलू के अंदर ब्लीचिंग एजेंट होता है। अगर बार बार इसको आप लगाओगे तो आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

Pimples ko hatane ke liye rose water

जिनकी त्वचा ऑयली होती है यानी कि तेलीय होती है उनको तो पिंपल्स होते ही हैं। मगर कई बार ऐसा होता है कि हमारी स्किन ऑयली नहीं होते हुए भी हमें पिंपल्स हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? हम सब परेशान हो जाते हैं।

तो पिंपल्स को हटाने के लिए भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसको करने के लिए भी आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं है। ना आपको बाहर से कुछ लाना है, बस आप घरगुती रोजवॉटर बनाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

पिंपल्स को हटाने के लिए रोजवॉटर का इस्तेमाल

  • सबसे पहले आपको एलोवेरा जेल लेना है।
  • उसके अंदर कुछ बूंदे नींबू की डाल लेनी है।
  • और बाद में कुछ बूंदे आपको रोजवॉटर के डाल लेनी है।

याद रहे आपका एलोवेरा एकदम शुद्ध होना चाहिए जो आपके घर पर उगा होना चाहिए। आप चाहो तो मार्केट वाला जेल भी इस्तेमाल कर सकते हो। मगर मार्केट वाले जेल से बेहतर इफेक्ट नहीं मिलेगा जो की आपको घर में उगाया जाने वाला एलोवेरा से मिलेगा।

  • आपको इस मिश्रण को अच्छी तरीके से मिस कर लेना है।
  • एकदम जेल की तरह इस को तैयार कर लेना है।
  • जब यह तैयार हो जाएगा तब आपको इससे अपने चेहरे पर मसाज करनी है।
  • 10 से 15 मिनट आप इससे मसाज करें।
  • और फिर 2 से 3 मिनट अपने चेहरे पर ऐसा ही लगा रहने दें।
  • जब आपका हो जाए तब आप नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें।

ऐसा आप रोजाना भी कर सकते हो हफ्ते में दो-तीन बार भी कर सकते हो और 15 दिन में एक बार भी कर सकती हो। क्योंकि इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा बल्कि एलोवेरा के अंदर इतने अच्छे गुण हैं वह आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

Last Words

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको Gulab Jal ke Fayde : Top 10 Gulab Jal ke fayde के बारे में समझाया। उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग 

विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

More Topics :

  1. All season hair care tips in Hindi
  2. Janiye ola cab booking karne ke tarike ke bare me
  3. content writer ki mahine ki tankhwah janiye

3 thoughts on “Gulab jal ke fayde – Gulab jal ke top 10 fayde

  1. Nice post – मै आपकी वेबसाइट पर daily विजिट करता हु आप बहुत ही अच्छा लिखते है ….प्लीज आगे भी ऐसे ही helpful article provide कराते रहेगे !

  2. आपका आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा. में अक्सर आपके ब्लॉग के न्यू आर्टिकल्स पढ़ता हूं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. आपके सभी आर्टिकल से टॉपिक को पूरी तरह से समझने की पूर्ण क्षमता होती है. आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहे इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *