जियो की इतिहास कब कैसे शुरू हुआ ?| History of Jio in Hindi

आज कल दुनिया इंटरनेट के मामले में बहुत तेज़ हो गया हैं, जिसमें भारत भी इस तालिका में आता है। भारत पहले इंटरनेट में इतना तेज़ नहीं था, आज कल इस तेज network का राज है 4g network की सुविधा। इससे पहले भारत में 2g और 3g की सुविधा थी, जिससे इंटरनेट इतना तेज़ नहीं चलता था।

लेकिन भारत में भारत के अपने कंपनी ने ही अपना 4g लॉन्च किया और भारत को इंटरनेट की ओर आगे ले चला, तो अपना इस कंपनी का नाम है Jio. तो चलिए आज हम jio के बारे में कुछ बाते जानते है। जियो की इतिहास कब कैसे शुरू हुआ ?| History of Jio in Hindi

Jio के बारे में ? History of Jio company in Hindi

Jio कंपनी भारत का पहला 4g network वाला कंपनी है। इस jio ने भारत की इंटरनेट दुनिया की नक्सा ही बदल दिया है, जो भारत को थोड़ा आगे बढ़ने में सहाय हुआ है। jio का पहला लॉन्च हुआ था 15 दिसंबर 2015 को। ये network ने ज्यादा popular हुआ था 5 सितंबर 2016 से। 31 दिसंबर 2019 को jio भारत के सबसे बड़ा mobile network operator बन गया था और दुनिया की तीसरी बन गई थी।

Jio कंपनी का owner हैं Mukesh Ambani। येसा सुनने को मिलता हैं कि ambani की बेटी ईशा अंबानी ने अपने पिता मुकेश अंबानी को इस 4g नेटवर्क के लिए कहा था। क्युकी वो india के बाहर कहीं घूमने जाता तो वहां बहुत तेज़ नेटवर्क service पाता था लेकीन भारत आते ही उसका नेट slow हो जाता था, इसलिए वो 4g की कमी महसूस की और 4g को लॉन्च करने के लिए Mukesh Ambani को कहा है। Jio आज भी बहुत अच्छा network service देता है और पूरे भारत में अपने कब्जे जमाया हुआ है।

Jio के कुछ प्लान्स जो सबसे ज्यादा लोगोने करवाते है ?

जिओ के सिम लग बाघ सभी भारतीय इस्तेमाल करते है और रिचार्ज प्लान की बात करे तो जब जिओ शुरुवात किया था तब २ साल पुरे तरीके से फ्री सर्विसेज देरहे थे। कुछ दिन बाद सिर्फ 99 रुपया लिया जिओ प्राइम मेम्बरशिप के लिए। तो आये अब जानते है जिओ के बेस्ट और पॉपुलर रिचार्ज प्लान कौन कौनसी है जो ज़्यदातर लोग इन सभी प्लान्स में से करते है।

Rs.1491GB DATA daily,Unlimited calls,Non jio 300 Mins,
100 SMS daily.
24 days
Rs.1991.5 GB DATA Daily,Unnlimited calls,Non jio 1000 mins,100 SMS daily.28 days
Rs.2492GB DATA daily,Unlimitted calls,Non jio 1000 mins,
100 SMS daily.
28 days
Rs.3493 GB DATA Daily,Unlimited calls,Non jio 1000 mins,
100 SMS daily.
28 days
Rs.3991.5 GB DATA,Daily,Unlimited calls,Non jio 2000 Mins,100 SMS daily56 days
Rs.4442GB DATA Daily,Unlimited calls,Non jio 2000 Mins,100 SMS daily.56 days
Rs.5551.5 GB DATA,Daily Unlimited calls,Non jio 3000 Mins,1000 SMS daily. 84 days
Rs.5992GB DATA, Daily Unlimited calls,Non jio 3000 Mins,
100 SMS daily.
84 days

यंहा पे ऊपर बॉक्स पर जिओ के सभी प्लान्स है,जो ज्यादा लोग रिचार्ज करवाते है.

also read:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *