एंड्रायड स्मार्टफोन में पेन ड्राइव का उपयोग कैसे करे ?

हेल्लो दोस्तो, स्मार्टफोन आज के दिन तो सबके पास है ओर इसके बिना तो हमारे जीवन में कुछ अदुरी सी लगता है तो इस स्मार्टफोन के बारे में तो हम सभी जानते लेकिन हममें से बहुत लोग है जो स्मार्टफोन का उपयोग तो कर रहे है मगर कुछ ऐसे सेटिंग्स फीचर के बारे में पता नहीं है। इस पोस्ट मै ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताऊंगा को स्मार्टफोन के खास फीचर है वह है स्मार्टफोन में पैन ड्राइव कैसे चलते है। तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े आपको पता चल जाएगा किसी भी स्मार्टफोन में पैन ड्राइव जैसे लगाए use करे।

एंड्रायड स्मार्टफोन में पेन ड्राइव का उपयोग कैसे करे ?

दोस्तों स्मार्टफोन में पैन ड्राइव का उपयोग करने के लिए सबसे पहले तो आपको यह जानना होगा कि आपके पास जो स्मार्टफोन हैं उसमें ओटीजी (OTG) का सपोर्ट है या नहीं स्मार्टफोन में पैन ड्राइव लगाने के लिए ओटीजी सपोर्ट होना चाहिए, वैसे ओटीजी सपोर्ट आजकल के लगभग हर फोन में सपोर्ट होते है ।

तो आपके फोन में ओटीजी सपोर्ट होने के बाद पेन ड्राइव इस्तेमाल करने के लिए ओटीसी का एडाप्टर खरीदना पड़ेगा करना पड़ेगा otg कैसा है आप ऊपर इमेज में देख के समझ गया होंगे।

और उसके बाद ओटीजी अदप्टर जो अपने खरीदा उसको फोन के चार्जर जहां लगते हो वहा लगाना है फिर उस आडप्टर में आपका पेन ड्राइव लगाना है। ध्यान रखे: कुछ कुछ स्मार्टफोन में ओटीजी में पेन ड्राइव लगाने के बाद पेनड्राइव का फाइल ऑटोमेटिक आपके फोन के फाइल मैनेजर में आ जातो हैं लेकिन कुछ मोबाइल केे सेटिंग्स में जाकर ओटीजी सेटिंग्स मिलता हैै उसको ऑन करने के बाद फिर पेन ड्राइव के फाइल मैनेजर में show होगा।

ओटीजी का क्या क्या उपयोग है ?

दोस्तो अपने जान गया कि स्मार्टफोन में पेन ड्राइव कैसे उपयोग करते है और यह ओटीजी के मदद से हम पेन ड्राइव के फाइल को स्मार्टफोन में access कर सकते है। उसके अलावा ओटीजी का और भी बहुत इस्तेमाल है जैसे ओटीजी में लाइट लगा सकते है, एक फोन से दूसरा फोन में चार्ज कर सकते है, ओटीजी के मदद से ही हम स्मार्टफोन में कीबोर्ड, माउस का भी उपयोग कर सकते है।

Last word:

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया है ओर अपने ओटीजी के बारे में कुछ नया जानकारी प्राप्त की है। आप जान गए स्मार्टफोन में पेन ड्राइव का उपयोग कैसे करें, ओटीजी के क्या क्या उपयोग है।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *