Kangana Ranaut Biography in Hindi, Jivan Kahani

इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगा Kangana Ranaut’s Age, D.O.B, Height, Biography and much more

नमस्ते दोस्तों, आपका स्वागत नॉलेज फाइंडर ब्लॉग के बायोग्राफी काटेगोरिएस के और एक बायो पोस्ट में, अगर आप हमारे पुराने रीडर्स है तो आपको पता ही है हमारे इस ब्लॉग में टेक्नोलॉजी जानकारी के साथ फिल्मो दुनिया के यूटूबेर सक्सेस स्टोरी बायोग्राफी के ऊपर लिख पब्लिश करते रहता है। आज इस पोस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बिओग्रफी जानेंगे है।

इस पोस्ट में आपको कंगना रनौत के जन्म बर्ष, फॅमिली के बारे में और उनके करियर, फिल्मी दुनिया में कैसे कदम राखी सभी जानकारी जानने को मिलेंगे, मुझे उम्मीद है आपको यह लिख Kangana Ranaut Biography in Hindi बहुत पसंद आएगी।

Kangana Ranaut

कंगना रनौत बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसने फिम्ली इंडस्ट्री में 2006 में एक्टिव हुए है और उन्होंने काफी फिल्मो में काम की है और बहुत सी Awards जीते है। रनौत मीडिया में सच्चे दिल और ईमानदारी से जनता के बीच में अपने विचार प्रकट करने के लिये भी जानी जाती है।  उसके अलावा कंगना रनौत एक्ट्रेस तमिल और तेलगे मूवी में भी काम कर चुकी है।  अपने जबरदस्त अभिनय के कारण कंगना को बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाता है। कंगना रनौत बहुत ही जाने मने हीरोइन है।

Kangana Ranaut Biography in Hindi

Kangana Ranaut Biography in Hindi

आइये जानते है कंगना रनौत के बायोग्राफी, कंगना रनौत की पूरी नाम Kangana amardeep Ranaut है, वह एक जानी-मानी हिंदी फिल्म अभिनेत्री हैं। कंगना रनौत मुंबई में रहती हैं।उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है।भारतीय सेलिब्रिटीज में वे काफी फैशनेबल मानी जाती हैं। उनका जनम 23 March 1987 में हुए ।और कंगना के जन्म Bhambal डिस्ट्रिक्ट Himachal Pradesh में हुआ फिलहाल मुंबई में रहती है। कंगना की पढ़ाई डी ए वी स्‍कूल चंडीगढ़ से हुई थी। उनका परिवार उन्‍हें मेडिकल के पेशे में भेजना चाहता था  बचपन में आपने माता पिता के अग्रोह से डॉक्टर बनने चाहे थी पर उन्होंने 16 साल उम्रो में दिल्ली आ गयी और मॉडल बन गए फिर २००६ में फिल्मी इंडस्ट्री में काम करने लगी। और लगातार 2006, 2007 में अवार्ड जीते।

Kangana Ranaut Family Details!

उनके फॅमिली में टोटल 5 सधस्य है मम्मी, पापा,बहिन और भाई और कंगना रनौत, उनके मम्मी के नाम Asha Ranajit, पिता जी के नाम Amardeep Ranaut है जो बिजनेसमैन हौ । और उनके भाई के नाम Akshit Ranaut है, और उनके सिस्टर के नाम Rangoli Ranaut है जो Elder manager है।

उनके परदादा सरजू सिंह रनौत विधान सभा के सदस्य थे और उनके दादा भारतीय प्रशासन सेवा के एक अधिकारी थे। उन्हें बम्बाला की प्राचीन हवेली में लाया गया है और राणावत उनके बचपन के जीवन को “साधारण और खुशहाल” बताते हैं।

Kangana Ranaut Filmy career

उनका शुरूआती फिल्मी carrier बहुत ही कठिन था उन्हें शुरूवात में बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ा । ऐसा कहा जाता है कि फिल्म उद्योग में रानौत के शुरुआती वर्ष कठिनाइयों से भरे थे। वह जानती थी कि उसे अंग्रेजी भाषा का अधिक ज्ञान नहीं है और अभिनेत्री बनने के लिए उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। 2013 में डेली न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में, रनौत ने कहा:

  “इस उद्योग के लोग चाहते हैं कि मुझे बोलने का कोई अधिकार नहीं है और मैं किसी की पसंदीदा चीज हूं। मुझे पता है कि मैं अच्छी तरह से अंग्रेजी नहीं बोलता हूं और इसीलिए लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं। इसीलिए अस्वीकार से निपटना एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। मैंने जाना कि तारीफों से संबंध बनाना बहुत मुश्किल है। आज, जब लोग मुझे देखते हैं, तो वे कहते हैं कि मैंने कुछ हासिल किया है और मैंने अपने दम पर कुछ अलग किया है, तो मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं खुद को कहीं न कहीं बांध लिया है। ये सभी चीजें मुझे डराती हैं। ”

कई मुसीबतों से लड़ने के बाद उनकी पहली फ़िल्म गैंगस्टर 2006 में रिलीज़ हुए थी इस मूवी में उनके नाम सिमरन थे और यह मूवी से उनको 2007 में Filmfare Award for Best Female Debut मिला था,28 मार्च 2016 को, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’में शानदार अभिनय के लिए कंगना को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया उसके बाद उन्होंने काफी फिल्मो में काम की और बहुत से अवार्ड्स भी जीती है उन्हें कई पुरस्कार भी मिले, जिनमें 3 राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और चार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल हैं। आप पूरी अवार्ड्स लिस्ट देखने के लिए इस लिंक कंगना रनौत अवार्ड्स लिस्ट पे क्लिक करे।

Last word

यह थी आज के पोस्ट कंगना रनौत की बायोग्राफी, करियर, फॅमिली और उनके फ्लिम दुनिया का सफर। मुझे आशा आपको यह Kangana Ranaut Biography in Hindi पोस्ट पसंद आया है।

पोस्ट केसा लगा और कुछ सवाल सुजाओ है तो कमेंट जरूर करे, इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *