MLM Marketing क्या होता है ? पूरी जानकारी हिंदी में

MLM marketing क्या होता है  और ये काम कैसे करती है ? 


 MLM यानी कि multi level marketing का मतलब होता है किसी भी कंपनी से अपने नीचे लोग ज़ोर ज़ोर के पैसा कमाना। मान लीजिए अपने कोई कंपनी join की और फिर अपने नीचे 2 और लोगो को join करते है उस कंपनी में और उसके बाद वो 2 लोग अपने नीचे 2 लोगो को जॉइन करते है तो ऐसे 2 2 करके आखरी में अपनी नीचे एक chain बन जाती है। आप के द्वारा इतने लोग उस कंपनी में join हुए है और इसे कहते है multi level marketing और उन सब लोगो की जो मेहनत होती हैऔर जितने लोग जॉइन होते है उनसे थोड़ा percent आपके एकाउंट में add होते है।
      मान लीजिए आपके नीचे के 2 लोगो ने और 4 लोगो को join कराया है तो उन 4 लोगो ने जो कमाई की उनका 10 10 percent आपके account में add होता रहेगा । तो इस तरीके से multi level marketing काम करती है। जितने लोग आपके नीचे रहेगा उतना ही आपकी कमाई होगी।   

MLM मार्केटिंग के types 

तो चलिए अब जान लेते है कि multi level marketing कितने प्रकार के है और इमने से किन type की कंपनी में काम करना चाहिए । दरअसल Multi Level Marketing को मुख्य रूप से 3 भागो में  विभाजित किया जाता है। उनके प्रकार कुछ इस तरह है –

Breakaway MLM Business Model

Breakaway Marketing MLM Business Model  का सबसे common है। यह पूरी तरह से Distributor’s की एक टीम पर बनाया गया है, जो सफलता के एक निश्चित स्तर तक पहुंचने पर अपनी खुद की टीम बनाने के लिए “टूट जाते हैं”।
Breakaway model  के भीतर, Distributors  के दो groups हैं: Salesperson और Salesleader । प्रत्येक को विभिन्न प्रकार के बोनस और विभिन्न level के कमीशन का payment  किया जाता है।

Unilevel MLM Business Model

Unilevel MLM Business Model बड़ी संख्या में लोग पहले level तक काम करते हैं। आप अपने पहले level जितने चाहें उतने लोगों को जोड़ सकते हैं।
                    इन मॉडलों में आमतौर पर कई प्रकार के कमीशन होते हैं। विभिन्न रैंकों को आयोजित किया जा सकता है, लेकिन हर एक के भीतर, आपको समान स्तर का कमीशन प्राप्त होगा।
यह मॉडल तभी अच्छा काम करता है जब आपके पास पर्याप्त संगठन स्थापित हो।

Binary MLM Business Model

यह मॉडल दूसरों की तुलना में बहुत कम जटिल है, जो इसे समझने में आसान होने के बाद से इसे और अधिक आकर्षक बना सकता है। सभी प्रकार के स्तरों से निपटने के बजाय आपको केवल दो legs की चिंता करनी होगी।
                 एक “leg” Distributors के lineup को refer करता है।
इस मॉडल के अंदर आपको प्रत्येक दो legs के आयतन के आधार पर payment प्राप्त होता है।
तेजी से शुरू बोनस salespeople के लिए उपलब्ध हैं, और pool bonus उन Distributors को मुआवजा देने में मदद करते हैं जो top पर हैं।

सबसे अच्छी  MLM Company कौन कौन सी है ? 

वैसे तो internet पर ढेर सारा Multi level marketing का कंपनिया मौजूद है लेकिन हम आपके लिए उनमे से सबसे best कंपनियों को लिस्ट लेके आये है। जैसे कि-
1.Safe & Secure Online Marketing Pvt. Ltd
2.Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited
3.Amway
4.Herbalife
5.Forever Living Products
6.Vestige
7.Naswiz Retails
8.Win Nature International Pvt Ltd
9.Modicare
10.Radha Madhav Corporation Ltd
   ये है MlM Business के लिए चुने गए सबसे अच्छी 10  कंपनिया । अगर आपको Multi Level Marketing या Networking Marketing में बिज़नेस करने का शौक है तो इन 10 कंपनियों में से किसी एक मे  काम कर सकते है।

तो ये थी कुछ जानकारी Multi Level Marketing के ऊपर। उम्मीद है आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिल गया होगा। अगर कुछ भी पूछना है तो कमेंट box में पूछ सकते है । धन्यबाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *