मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं|Mobile Hack hone se kaise bachaye!

मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं ? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हो तो नॉलेज फाइंडर हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं मोबाइल के हैकिंग होने के बारे में। क्योंकि बहुत से लोगों का मोबाइल हैक हो जाता है। और फिर वह परेशान हो जाते हैं कि उनका मोबाइल हैक कैसे हुआ है। mobile hack hone se kaise bachaye

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मोबाइल को हैक होने से कैसे बचाया जा सकता है, तो हमारी इस पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहिए। मैंने आपको कुछ ऐसे टिप्स बताई है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने mobile को hack होने से बचा सकते हो। और इन tips को अपने मित्रों के साथ शेयर करके उनके मोबाइल को भी हैक होने से बचा सकते हो। mobile hack hone se kaise bachaye

mobile hack hone se kaise bachaye

क्या android mobile hack हो सकता है?
Kya Mobile Hack ho sakta hai :
mobile hack hone se kaise bachaye
आजकल इंटरनेट का जमाना है हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। मगर उसी के साथ-साथ लोग इंटरनेट में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने मोबाइल की सिक्योरिटी का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं।

ऐसे में अगर सवाल आता है कि क्या मोबाइल  hack हो जाता है? तो इसका जवाब है हां…!!! मोबाइल hack हो जाता है और मोबाइल हैक किया भी जा सकता है।आइए जानते हैं ऐसी कौन सी टिप्स हैं जिनको अपनाकर आप अपने मोबाइल को hack होने से बचा सकते हो

Mobile Hack hone se kaise bachaye :
मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं : 
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो अपने मोबाइल को लॉक नहीं रखते हैं। ऐसा ना करने से उनका मोबाइल हैक हो सकता है। कोई भी हमारे मोबाइल को हैक करके हमारी पर्सनल जानकारी को ले सकता है

उसे दूसरों तक भी भेज सकता है। यह सब ना हो इसलिए आपको अपने मोबाइल की सिक्योरिटी को बरकरार रखना है। mobile hack hone se kaise bachaye मोबाइल की सिक्योरिटी को बरकरार रखना कोई भी मुश्किल काम नहीं है बस थोड़ा सा दिमाग का खेल है।

अगर आप इसको अपने मोबाइल में थोड़ा सा दिमाग लगाकर इस्तेमाल कर लोगे तो बेशक आपका कोई भी मोबाइल हैक कर रही नहीं पाएगा। और बिना आपकी इजाजत की कोई भी आपके मोबाइल को छू भी नहीं पाएगा। तो आइए जानते हैं मोबाइल हैक होने से कैसे बचाए

Android Mobile को updated रखें
Mobile update rakhe :
याद रहे जब भी आपके मोबाइल में कोई सिक्योरिटी अपडेट आता है या कोई सॉफ्टवेयर अपडेट आता है तो उसको जरूर करना चाहिए।  इंटरनेट खर्चा हो रहा है अगर आप इसमें कंजूसी करोगे तो आपका मोबाइल खतरे में आ जाएगा।

क्योंकि मोबाइल अपडेट ना करने पर आपका सिक्योरिटी पैच कमजोर पड़ जाता है और सिक्योरिटी पेट्रो मजबूत करने के लिए मोबाइल अपडेट करना बहुत जरूरी है । अगर आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचाना चाहते हो तो मोबाइल को हर महीने अपडेट करिए या जब भी अपडेट आए अपडेट करिए।

Android Mobile को encrypted रखीये
Phone encrypt rakhe : 
इंक्रिप्शन अपने मोबाइल के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। क्योंकि यह भी एक सिक्योरिटी का हिस्सा है। जब आप अपने मोबाइल को इंक्रिप्ट कर लोगे तब कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल को बिना पूछे कुछ भी नहीं कर सकता। (mobile hack hone se kaise bachaye)

इंक्रिप्शन का सबसे बड़ा फायदा ही है कि कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल का डुप्लीकेट पासवर्ड बनाकर उसको नहीं चला सकता। आपके पर्सनल डिटेल्स को भी है कि नहीं कर सकता।

अगर आप अपने मोबाइल को इंक्रिप्ट करना चाहते हैं तो डबल पासवर्ड का इस्तेमाल कीजिए, आपका मोबाइल इंक्रिप्ट हो जाएगा। इसको android और iphone users दोनों use कर सकते हैं।

Third party apps को install ना करें
Third party apps install na kare : 
हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपको कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है इंस्टॉल करना है,

तो उसको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही इंस्टॉल कीजिए। अगर आप गूगल से जाकर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करोगे तो वह आपके मोबाइल के लिए खतरनाक हो सकता है।

mobile hack hone se kaise bachaye

क्योंकि वह लोग जो थर्ड पार्टी एप्लीकेशन बनाते हैं जिनको हम unknown apps कहते हैं, वह आपके डेटा को चोरी कर लेते हैं  आपके कांटेक्ट फोटोस वीडियोस इन सब को चोरी करके आगे बेच देते हैं।

इसीलिए आपको जो भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है google play store से ही करना है। (mobile hack hone se kaise bachaye)

Android Mobile में backup जरूर रखें
Phone backup : 
अगर आपने आपके मोबाइल के अंदर अपनी ईमेल आईडी (email id) लगाई हुई है तो उसको बैकअप में जरूर रखें।

क्योंकि अगर आपको मोबाइल कहीं खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो ईमेल आईडी से बहुत मदद मिलती है आपके मोबाइल को ढूंढने में। mobile hack hone se kaise bachaye

उसी के साथ साथ जैसे आप whatsapp, facebook, instagram चला रहे हो या कोई other एप्लीकेशन चला रहे हो तो अगर एप्लीकेशन मोबाइल से हट जाती है, या कोई व्यक्ति हटा देता है,

तो ईमेल के जरिए आप उसको बैकअप कर सकते हो। आपका जो भी डाटा होगा वह वापस आ जाएगा और अगर आपके पास ई-मेल होगा तो कोई भी मोबाइल आपका हैक कि नहीं कर पाएगा।

Spam link पर click ना करें
Spam Links :
हम फेसबुक whatsapp, facebook यह सब चलाते हैं और उसमें बहुत सारे लिंक हम देखते हैं।  जैसे की lottery, winner और पैसे वाले।

अगर आप अपने मोबाइल को हैंग होने से बचाना चाहते हो तो इन सब links से आपको बचना है mobile security के नाते इन सब पर ध्यान देना आप को बंद करना होगा।

क्योंकि अगर आपने link पर क्लिक कर दिया और अपनी जानकारी भर दी तो यह जानकारी से आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा। मगर सामने वाला बाजी मार जाएगा

आपकी जानकारी जिन्होंने आपको लिंक दिया है उनके पास जरूर पहुंच जाएगी। और उनको जरूर फायदा होगा। इसलिए अगर आप अपना मोबाइल बचाना चाहते हो तो यह सब से दूर रहे।

Last Word:

तो दोस्तों देखा आपने कि किस तरीके से लोग आपका मोबाइल हैक कर सकते हैं। और किस तरीके से आप अपने मोबाइल को हैंग होने से बचा सकते हो। आज का जो युग उसमें fraud बहुत हो रहा है।

धोखेबाजी भी बहुत हो रही है। तो इसमें हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वह अपनी चीज का ख्याल खुद रखें। आपकी चीज का ख्याल रखने वाला कोई नहीं है specially करके आपका मोबाइल

यह थी जानकारी मोबाइल हैकिंग के बारे में mobile hack hone se kaise bachaye। मैं आशा करती हूं आप जान गए होंगे कि मोबाइल को हैक होने से कैसे बचाएं, मोबाइल को हैक से रोकने के लिए बेस्ट टिप्स कौन से हैं। 

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *