Mobile के ऐप्स को लॉक कैसे करे|बेस्ट ऐप्स लॉक apps एंड्रॉयड के लिए!

नमस्कार दोस्तो, हमारे फोन में नजनी कितने सीक्रेट चीजे रहता है और कुछ ऐप्स भी होते है जिसके अंदर हमारे कुछ ऐसे चीजे होते है जो हम चाहते किसीको ना दिखे चाहे वो व्हाट्सएप के चैटिंग है या किसी ऐप्स में फाइल तो हम चाहते है हमारे ऐप्स को लॉक करके रखु जिससे कोई और access ना कर पाए मेरे अलावा और उसमे में मेरा हिसाब से पासवर्ड बनाओ । तो इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा किसी भी ऐप्स को लॉक कैसे करते है और हमारे मूबाइल के ऐप्स में password लगाने के लिए बेस्ट ऐप्स लॉक एंड्रॉयड एप्लिकेशन।

Mobile के ऐप्स को लॉक कैसे करे!

सबसे पहले यह सवाल के जवाब प्राप्त करते है कि हमारे फोन में जितने भी ऐप्स होते है उनके हम अलग अलग ऐप्स को कैसे लॉक लगाए तो इसका जवाब है कुछ कुछ स्मार्टफोन यह सुभिदा फिक्स्ड आते है लेकिन कुछ ये feature के लिए अलग एंड्रॉयड ऐप्स install करना होता है। तो आगर आपके फोन में ऐप्स लॉक का फीचर पहले से दी गए है तो कैसे सेट करे नीचे step को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आप settings में security options पर क्लिक करे
  2. फिर उसके बाद आपको ऐप्स लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा और उसपर क्लिक करना है करने के बाद पासवर्ड method का ऑप्शन आयेगा जैसे pin, pattern, password आपको जो अशन लगे वह सेलेक्ट करे अगर आप pin select करते है तो 1234 ऐसे नंबर डालकर सेट करे फिर आपको कोन कोंसी apps को लॉक करना है वह सारे ऐप्स सेलेक्ट करे ।
  3. फाइनल स्टेप है आप ऐप्स सेलेक्ट करने के बाद save कर दे। तो ये होगया आपके ऐप्स pin से लॉक। तो अगर आप चाहते है pattern से या फिर पासवर्ड जैसे abcd123 तो आप पासवर्ड type select कर के से करलिजिए फिर वही same process है जैसे pin वाला पे ऐप्स को एड करके save करना है।

बेस्ट ऐप्स लॉक एप्प्स एंड्रॉयड के लिए!

तो आपने उपर यह जान गए है कि फोन में ऐप्स लॉक का feature fixed आने पर कैसे सेट किया जाता है। आब बताता है अगर आपके फोन में ऐप्स लॉक का ऑप्शन नहीं है तो कैसे आप ऐप्स लॉक करेंगे ?

Step 1. Play Store open करिए फिर आपको search करना है ऐप्स लॉक तो आपके सामने बहुत सारे ऐप्स आ जाएगा उनमें से जिसका रेटिंग अच्छे हो और लोगोकी अच्छे अच्छे reviews हो यह सब देखकर ऐप्स को इंस्टॉल करलेना है।

Step 2. जैसे ही ऐप्स इंस्टॉल हो जाएगा तो आपके उसी ऐप्स लॉक app को ओपन करना है करने के बाद पासवर्ड, pin,pettern, यह सभी ऑप्शन आयेंगे इनमें से आपको एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है अगर अपने pettern सेलेक्ट किया तो pettern draw करना है उसके बाद कौन कौनसी ऐप्स को लॉक करना वह सारे ऐप्स को एड करदीजिए । यह हो गया ऐप्स लॉक नीचे हमने 3 बेस्ट apps lock apps के link प्रोवाइड कि है।

अंत में :

तो दोस्तो उम्मीद है आपको Mobile के ऐप्स को लॉक कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गया है और इस पोस्ट से आप को कुछ जानने को मिला। अगर आप को ये लिख पसंद आया है तो अपनी दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद /

ये भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *