PF क्या है ?|पीएफ कितना पर्सेंट हमें मिलता है

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप आशा है आप ठीक होंगे knowledge finder Hindi Blog में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं पीएफ क्या है (Pf kya hai in Hindi) और पीएफ कितना पर्सेंट हमें मिलता है इसके बारे में। हम सब लोग जानते हैं कि हमारे जिंदगी में जॉब/ नौकरी कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है हमें कुछ मिलने वाला हिस्सा। जो सरकार/ कंपनी के द्वारा दिया जाता है। ऐसे ही pf से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ने की कोशिश करें।

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पीएफ के बारे में पूरी पूरी जानकारी देने वाले हैं। और आपको यह भी बताएंगे कि आप कैसे पीएफ का लाभ उठा सकते हो, किस तरीके से आपको पीएफ मिलेगा और कितने व्यास के दर पर आपको पीएफ मिलता है। और अगर क्या होता है जब आप अपना पीएफ आईडी बार-बार बदलते हो। आपके मन में जितने भी सवाल है उन सब सवालों के जवाब आपको इसी पोस्ट में मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं पीएफ के बारे में पूरी जानकारी।

PF क्या है| पीएफ कितना पर्सेंट हमें मिलता है

पीएफ क्या है PF kya hai in Hindi

पीएफ एक तरीके का फंड होता है जो सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी के करने के बाद कर्मचारी को दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप गवर्नमेंट नौकरी कर रहे हैं तब आप को पेंशन मिलेगी। उसी तरीके से यह पीएफ भी एक तरीके का पेंशन ही होता है। यह आपको जल्दी नहीं मिलता। मगर हां भविष्य में आपको बहुत सारी राशि इसके अंदर मिल जाती है जिसका आपको काफी लाभ होता है।

पीएफ का पूरा मतलब होता है Provident Fund जोकि EPFO (Employee Provident Fund Organization) द्वारा मेंटेन किया जाता है। पीएफ एक तरीके का तनख्वाह का हिस्सा ही होता है जो हर महीने थोड़ा-थोड़ा कटकर जहां भी आप काम कर रहे हो उनके पास सेव हो जाता है। यानी कि वह अपने पास आपकी तनख्वाह में से कुछ पैसा काट लेते हैं यह पैसा आपके रिटायरमेंट के वक़्त काम आता है।

  • What is PF full form : Provident Fund
  • What is EPFO full form : Employee Provident Fund Organization
  • What is EPF full form : Employee Provident Fund
  • What is EPS full form : Employee Pension Scheme

कर्मचारी को PF कैसे और कब मिलता है

अगर आपने pf करवाया हुआ है या जहां आप काम करते हैं वहां पीएफ दिया जाता है, तब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि पीएफ कैसे मिलेगा? कितना वक्त लगता है पीएफ को मिलने के लिए? यहां पर आपको बता दें कि हर कंपनी का अलग अलग तरीके का नियम/ rule होता है। उस रूल के हिसाब से ही आपको पीएफ मिलता है। कुछ आपको 58 साल या 60 साल के बाद मिलता है। यानी कि आपके रिटायरमेंट में।

क्योंकि आजकल लोगों का यह ट्रेंड बन चुका है कि वह नौकरियां बदली करते रहते हैं। जिसकी वजह से ईपीएस में काफी ज्यादा दिक्कत आने लग जाती है। यह दिक्कत ना आए इसीलिए लोगों को अगर एक ही जगह पर काफी समय बिता कर काम करना होगा, तभी पीएफ का लाभ उठा सकते हैं। अगर ऐसा आप नहीं करते हैं तो आपको पीएफ नहीं दिया जाता है।

जब आपका समय पूरा हो जाता है तब यह सारी जो पीएफ की राशि होती है automatically आपके बैंक EPFO द्वारा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। वैसे ज्यादातर लोगों को pf 58 या 60 साल की उम्र के बाद ही दिया जाता है। मगर हां अगर आप pf अपनी रिटायरमेंट से पहले निकलवाना चाहते हैं तो कम से कम 10 साल आपको एक जगह पर काम करना होगा।

PF क्या है| पीएफ कितना पर्सेंट हमें मिलता है

पीएफ कितना पर्सेंट हमें मिलता है

अगर आप किसी ऐसी कंपनी या ऐसी जगह काम करते हैं जो EPFO के साथ जुड़ी हुई है या आपको pf की सेवा देती है। तब आपको आपकी तनख्वाह का 12% हिस्सा काट के फण्ड में जमा करवाया जाता है और कंपनी भी अलग से आपका 12% जमा EPFO में जमा करवाती है। इसका सरल तरीके से यह अर्थ है कि आपका जो 12% कटता है वह PF खाते में चला जाता है और जहां आप काम कर रहे है वह भी 12% आपके फण्ड में डालती है।

तो PF कितना परसेंट मिलता है? जब कंपनी की तरफ से 12% की राशि EPFO में जमा करवाई जाती है तब उसमें से 3.67% कर्मचारी की EPF (Employee Proident Fund) और 8.33% EPS (Employee Pension Scheme) से काट दिया जाता है। और यह सब आप के रिटायरमेंट के वक्त में आपको किश्तों में दिया जाता है। जिस तरीके से पेंशन मिलती है उसी तरीके से यह भी दिया जाता है।

आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि यह जो राशि आपको मिलती है इसमें से आपको 1% का भी टैक्स नहीं देना पड़ता है। बल्कि आपको इस pf से सरकार आपको ब्याज भी देती है। और यह ब्याज बाकी ब्याज दर के मुकाबले काफी ज्यादा होता है। यहाँ आपको 8% से ज्यादा का ब्याज दिया जाता है जिसमे आपका काफी सारा लाभ है।

PF का Balance कैसे check करते हैं

आपको अभी पीएफ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। मगर आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर आपका पीएफ अकाउंट है तो आप कैसे पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हो। कैसे हमें अपने आप से पीएफ को बैलेंस चेक करना है तो आइए जानते हैं :-

  1. UNA Number और EPF Passbook को download करके
  2. कॉल या sms करके चेक कर सकते हैं
  3. Mobile App को download करके

Last Words

तो दोस्तो यह थी PF बारे में सारी जानकारी उम्मीद आपको PF क्या है, pf कैसे मिलता है और आप कैसे पीएफ का लाभ उठा सकते हैं और pf related कुछ नए जानने को मिल गए है। यह पोस्ट आपको केसा लगा और कुछ सवाल सुझाव है तो जरूर कमेंट करे।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

2 thoughts on “PF क्या है ?|पीएफ कितना पर्सेंट हमें मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *