Police Inspector koun hote hai ?|इस्पेक्टरो अफसर की कितने भाग होते है?

पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने , पुलिस इंस्पेक्टर कोंन होते है, पुलिस इंस्पेक्टर कितने प्रकार के होते है

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करने वाले है पुलिस इंस्पेक्टर कोंन होता है (Police inspector) कैसे बनाए और पुलिस इंस्पेक्टर की कितने भाग होते है ? पुलिस में भर्ती होने की पूरी जानकारी इस पोस्ट के जोरिये मिलेगा।

Police inspector कैसे बने ?

Police inspector में जोइन होने के लिए आपके पास कुछ फिजिकल योग्यता होनी चाहिए तभी आप पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) बन्ने के लिए एग्जाम दे सकते है ।
अगर आपके पास पुलिस के लिए योग्यता नहीं है तो आप पुलिस में भर्ती नहीं हो सकते ।

Police inspector की कितने भाग होते है?

एक थेन में Police inspector चार प्रकार के होता है- Constable, head Constable, Sub-Inspector, Inspector

Constable: सबसे जो निम्नो जूनईयर पद होते है वो है पुलिस कांस्टेबल का पद । कॉन्स्टेबल का काई स्टार नही है। बस एक बैश होता है।

Head constable: कॉन्स्टेबल से परेशान ले के हेड कांस्टेबल बनता है। हेड कांस्टेबल की बैश में तीन सबरंग होते है। इसके भी कोई स्टार नहीं होता।

Sub-Inspector: SI यानी सब इंसपेक्टर । एक सब इंस्पेक्टर कुल पुलिस कर्मी को कमाांड दे सकेते है। सब इंसपेक्टर की 2 स्टार होता है।

Inspector: एक थाने में एक ही पुलिस इंस्पेक्टर होते है। ये थेन में बहुुत ही प्रभाबी होत हैै । एक इस्पेक्टर की ।पेेहसन 3 स्टार से होता है, इसके 3 स्टार होता है।

Police inspector बनने के लिए फिजिकल रिकुवार्मेंट क्या है?

General कैटगरी के लिए:
पुरुष की छाती कम से कम 83 cm होनी चाहिए बिना फुलाए और फुलाने के बाद छाती कम से कम 87cm तक होना चाहिए।
पुलिस इन्स्पेक्टर के लिये पुरुष का कद कम से कम 165 cm होना चाहिए।

Female की लम्बाई यानि हाइट (Height) 150cm तक होनी चाहिए।
पुरुष वर्ग को 5 k.m राानिंग करना होगा जिसके आपको 25 मिनिट में पूरा करना होगा ये फिजिकल टेस्ट होता है जो पुलिस बन्ने के लिए आपको क्लियर करना होगा
महिलाओ को 2.5 किलोमीटर रनिंग करना पड़ेगा 15 मिनट मेंं।

आरक्षित श्रेणी के पपुरुष के लिए छाती 81c.m होना चाहिए बिना फुलाए और फूलने के बाद छाती का साइज़ 85cm तक होना चाहिए।

आरक्षित वर्ग में पुरुष के लिए Haight की लम्बाई कम से कम 160 c.m होना चाहिए
महिलाओ के haight लम्बाई 145 cm होनी चाहिए।

Police inspector) बन्ने के लिए Education qualification क्या है?

ग्रेजुएट डिग्री कम्पलीट होना चाहिए
(Age) 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए
भारत का नागरिक होना चाहिए।

Police inspector की salary कितने होती है?

एक पुलिस इन्स्पेक्टर की सैलरी 35,000 per month स्टार्ट होता है और प्रमोशन मिलने पर बढ़ते है।

अंत मे:

तो ये था पुलिस इंस्पेक्टर के बारे में पूरी जानकारी, आशा करता हु ये पोस्ट को पढ़ के पुलिस इंस्पेक्टर क्या है, पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बनते है, पुलिस इंस्पेक्टर कितने प्रकार के होती है पूरी जानकारी मिल गया होगा।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

येह भी पढ़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *