WhatsApp pe Stylish fonts use kaise kare | stylish messages bheje Ashan tarika

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद है आप लोग बहुत अच्छे होंगे आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाली हूं आप व्हाट्सएप पर स्टाइलिश फॉन्ट बिग साइज फॉन्ट ,कलरफुल फॉन्ट, स्माल, बोल्ड, इटैलिक आप जैसे चाहे वैसे फॉन्ट कैसे यूज कर सकते हैं अगर आप किसी को स्टाइलिश फॉन्ट भेज कर कलरफुल टेक्स्ट भेज कर अगर किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं यह चाहते हैं आपका मैसेज सबसे अलग दिखे सबसे अट्रैक्टिव दिखे तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे आप WhatsApp pe Stylish fonts use kaise कैसे कर सकते हो |

WhatsApp pe Stylish fonts use kaise kare:जैसा की आप सभी को पता है व्हाट्सएप पर कोई ऐसा फीचर्स अलग से नहीं दिया गया है जिससे आप font को कलरफुल ya स्टाइलिश बना सके और सेंड कर सके पर हम आपको बताने वाले हैं आप स्टाइलिश और कलरफुल फोन कैसे यूज कर सकते हैं आपको कलरफुल और एक स्टाइलिश टेक्स्ट सेंड करने के लिए आपको किसी दूसरी ऐप का सहारा लेना पड़ेगा।

व्हाट्सएप पर स्टाइलिश और कलरफुल टेक्स्ट मैसेज कैसे लिखें

व्हाट्सएप पर स्टाइलिश और कलरफुल फॉन्ट में टेक्स्ट भेजने के दो तरीके हैं पहला तरीका आप किसी स्टाइलिश या कलरफुल वेबसाइट पर जाकर वहां पर लिखें और वहां से कॉपी कर कर व्हाट्सएप पर आकर पेस्ट करे।


लेकिन ज्यादा लोगों को यह तरीका पसंद नहीं आता है या तरीका थोड़ा कॉपी पेस्ट करने वाला है थोड़ा उलझा हुआ है इसलिए अब कोई ज्यादा इस तरीकों को यूज नहीं करता है लेकिन हम इस पोस्ट में आपको दूसरे तरीके की बारे में बताने वाले हैं जो बहुत ही सिंपल और इजी है और आपको इसमें कहीं भी कॉपी पेस्ट करने की कोई जरूरत नहीं है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि व्हाट्सएप पर स्टाइलिश फोंट और कलरफुल फोंट में टेक्स्ट भेजने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पड़ेगी आज की इस पोस्ट में हम आपको 4 ऐसे ऐप का नाम बताने वाले हैं जिसके मदद से आप स्टाइलिश और कलरफुल फोंट टाइप कर कर दूसरों को मैसेज सेंड कर सकते हो बहुत ही आसानी से। और यह सभी प्ले स्टोर पर फ्री में अवेलेबल हैं आप प्ले स्टोर पर जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते हो।

1- FancyKey Keyboard – Cool Fonts, Emoji, GIF, Sticker-WhatsApp pe Stylish fonts use kaise kare

स्टाइलिश और कलरफुल टेक्स्ट टाइप करने के लिए मेरे हिसाब से सबसे बेस्ट और अच्छा कीबोर्ड ऐप है मैं अपनी खुद की बात करूं तो मैं खुद इस ऐप का इस्तेमाल करती हूं और यह आप मुझे बहुत ही पसंद आया इसमे आप जैसे मर्जी वैसे फोंट का यूज कर सकते हैं इसमें कलर फुल फोंट भी है।
आप इस कीबोर्ड को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हो इसमें आपको कूल फोंट 3210 इमोजी मिल जाएंगे आप वहां से सिंपली डाउनलोड करके इसको यूज़ कर सकते हो। इस तरह से आप WhatsApp pe Stylish fonts यूज़ कर सकते है |

2 – Stylish Text Free – Fancy Text

इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसमें तरह-तरह के स्टाइलिश फोंट जनरेट होते हैं साथ में इसमें डेकोरेटिव टेक्स्ट और भी बहुत कुछ दिया गया है सबसे पहले आपको डाउनलोड करना है आप प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो|

अब आप स्टाइलिश टेक्स्ट को लिखने के लिए स्टाइलिश टेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगा अब आप इंटर और टेक्स्ट के बॉक्स में अपना टैक्स टाइप करें अब आप उस फोन पर क्लिक करें जो आपको पसंद हो क्लिक करने के बाद आपके सामने कॉपी टेक्स्ट का ऑप्शन आएगा|

आप इसे कॉपी कर ले या शेयर बटन के ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिसे चाहे जहां चाहे सेंड कर सकते हैं।इस फॉन्ट में आपको कॉपी पेस्ट करना पड़ेगा लेकेन एक वेबसाइट की मदद से नहीं एक ऐप की मदद से।

3 -Blueify

इस ऐप की मदद से आप किसी भी व्हाट्सएप यूजर को ब्लू कलर फोन पर मैसेज कर पाएंगे इसे use करना बहुत ही आसान है|

सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा उसमें आप अपना मैसेज टाइप करें मैसेज टाइप करने के बाद कॉपी ग्लूटैक्स का ऑप्शन पर क्लिक करें अब आप इससे जहां चाहे वहां मैसेज टाइपिंग बॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं और सेंड कर सकते हैं।

4 -Fancy&cool text generator

अगर आपको तरह-तरह के फोंट जेनरेटर एप की तलाश है तो यह आपके लिए सही साबित हो सकता है इसमें आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे और आप इसकी मदद से जिसे चाहे जहां चाहे उसे बहुत ही आसानी से मैसेज सेंड कर सकते हैं।

तो दोस्तों मैंने आपको चार ऐप के बारे में बता दें जिस समस्या बस व्हाट्सएप पर स्टाइलिश और कलरफुल मैसेज लिख कर सेंड कर सकते हो। इसमें से सबसे बेस्ट हमे फैंसी की कीबोर्ड ही लगा।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Desktop par Internet access karne ka best tarika

4 thoughts on “WhatsApp pe Stylish fonts use kaise kare | stylish messages bheje Ashan tarika

  1. आपने अपनी जानकारी को बहुत ही उम्दा तरीके से विस्तृत किया है, आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी तरह से समझ में आये इसके लिए आपका धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *