यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं ? | Youtube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी (2020)

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं ? | Youtube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

नमस्ते दोस्तों, हमने पिछले पोस्ट में यूटूबेर पैसा कैसे कमाते है उसके बारे में और यूट्यूब से आने वाले समय पर कैसे पैसा कमा सकत है चर्चा किया था, उसमे बहुत पॉइंट रह गया था जैसे यूट्यूब चैनल कैसे बनाये,यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कैसे करें, यूट्यूब पर सक्सेस पाने के लिए क्या करे यह सभी बाते रह गया था तो अगर आपके मन में भी यह सारा सवाल आते है की यूट्यूब पर 2020 में चैनल कैसे बनाये, Youtube चैनल बनाने के बाद वीडियो कैसे अपलोड करे और ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के लिए क्या क्या करना चाहिए जिससे आपको यूट्यूब में सफलता मिले।

तो दोस्त, आपका बहुत बहुत स्वागत है नॉलेज फाइंडर के यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं इस पोस्ट में, मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट तक आये है तो आपको यूटूबेर बनने का शक जरूर है, आज इस पोस्ट में आपको यूट्यूब से जुड़े सभी जानकारी मिलेगा आइये जानते है – यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं, यूट्यूब चैनल मोनेटाईजेशन कैसे करें और यह भी जानेंगे यूट्यूब वीडियो से बिना मोनेटाईजेशन के पैसा कमाना, Youtube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी।

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं

[lwptoc]

यूट्यूब पर पैसे कैसे कमायें और अपना अकाउंट यूट्यूब पर कैसे बनाएं ?

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफोर्म है. यहाँ पर हर दिन लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड किये जाते हैं. यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफोर्म भी है जहाँ पर हमारे सवालों का जवाब आसानी से मिल जाता है. हमारे सवाल चाहे किसी भी टॉपिक से जुड़े हो यूट्यूब पर उन सभी टॉपिक से जुड़े वीडियो हमें मिल जायेंगे. आज भारत में सबसे ज्यादा लोग किसी प्लेटफोर्म पर एक्टिव रहते है तो वह भी यूट्यूब है. ऐसे में यूट्यूब से जुड़ी अनेक जानकारियां हमारें पास होना आवश्यक है. यूट्यूब को 14 फरवरी 2005 को लॉन्च किया गया था. आज करीबन 14 वर्ष हो गये है यूट्यूब को लॉन्च हुए. इन सालों में यूट्यूब ने अनेक मुकाम हासिल किये है. यूट्यूब को विश्व की दूसरी वेबसाइट है जहाँ सबसे ज्यादा लोग विजिट करते हैं. 

यूट्यूब से पैसा कैसे कमायें ? 

आज यूट्यूब वीडियो शेयरिंग प्लेटफोर्म ही नहीं रहा है, यहाँ पर यूजर अपनी वीडियोज अपलोड करके भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा रहे हैं. यूट्यूब एक पार्टटाइम जॉब की तरह है जिसे यूजर अपने काम के साथ उपयोग कर सकता है और यहाँ पर वीडियो बनाकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. यूट्यूब पर कमाई करने के लिए यहाँ पर यूजर को चैनल बनना पड़ता है. चैनल बनाने के बाद उसे मोनेटाईजेशन करना पड़ता है. इसके अलावा यूजर किसी विषय पर अच्छा वीडियो बनाता है या किसी कम्पनी का प्रोमोशन करता है तो वह किसी कम्पनी का प्रोमोट करके भी यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं ? (Youtube channel banaye ashan tarika)

यूट्यूब पर चैनल बनना बहुत आसान है इसके लिए यूजर के पास अपना गूगल अकाउंट यानि जीमेल होना (अगर यूजर के पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो Gmail.com पर जाकर बना सकते हैं) आवश्यक है. यूजर अपने जीमेल अकाउंट की मदद से अपना खुदका चैनल यूट्यूब पर बना सकते हैं. यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए यूजर को निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ते है जो इस तरह है – 

स्टेप 1 – सबसे पहले यूजर को YouTube की Official वेबसाइट Youtube.com पर जाना है. यहाँ यूजर को Desktop View में Right साइड पर Sign In लिखा नजर आएगा. यूजर को Sign IN पर क्लिक करना है. 

स्टेप 2 – यूजर को यहाँ अपना Gmail अकाउंट Log इन करने को कहा जाएगा. यूजर के पास अगर Gmail अकाउंट है तो वह यहाँ लोग इन कर सकता है. अन्यथा उसे क्रिएट न्यू अकाउंट का आप्शन भी दिया गया है. 

स्टेप 3 – Log IN करने के बाद आपको Desktop View में Right साइड यूजर के अकाउंट पर लगी फोटो नजर आएगी. यह एक नाम का क्लिप आर्ट भी हो सकता है. यहाँ इस फोटो पर क्लिक करने के बाद यूजर के सामने अनेक आप्शन आयेंगे. इनमे से यूजर को Your Channel पर क्लिक करना होगा. 

स्टेप 4 – अब यूजर के पास एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ यूजर को आप्शन मिलेगा Use a Business or Other Name यूजर को इसपर क्लिक करना है. 

स्टेप 5 – यहाँ यूजर को एक नया पेज मिलेगा जहाँ यूजर को केटेगरी चुनने के लिए कहा जाएगा. यूजर यहाँ वह केटेगरी चुन सकता है जिस केटेगरी का यूजर वीडियो बनाने वाला है. जैसे Product Or Brand , Company Institution Or Organization , arts, Entertainment , supports and Others इन केटेगरी में से कोई भी केटेगरी यूजर चुन सकता है. 

स्टेप 6 – केटेगरी चुनने के बाद यूजर को अपने चैनल का नाम डालना होगा. नाम डालने के बाद क्रिएट पर क्लिक करते ही यूजर का YouTube Channel बन जाएगा. 

स्टेप 7 – अब यूजर को Customize Channel पर क्लिक करके अपने चैनल को अच्छा लुक दे सकता है. यानि चैनल का लोगो एंव चैनल का Cover पेज भी लगा सकते हैं. यूजर यहाँ अपने चैनल का Description भी जोड़ सकते हैं.

यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कैसे करें (Video upload karna sikhe Youtube par)

चैनल बन जाने के बाद यूजर को उस यूट्यूब चैनल पर वीडियोज अपलोड करना होता है. क्योंकि यही वीडियो आगे यूट्यूब यूजर देखते है और यूजर के चैनल को उसके वीडियो के माध्यम से ही पसंद किया जाता है. इसलिए यूट्यूब ने खुद अपनी गाईडलाइंस में लिखा है की ‘यूजर ऐसी वीडियो बनाएं एंव अपलोड करें जो पब्लिक को पसंद आये. अगर ऐसा होता है तो यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करता है.’ यूजर को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं. 

स्टेप 1 – यूजर ने जो केटेगरी अपने चैनल की सेलेक्ट की है उसी केटेगरी की एक अच्छी और यूनिक वीडियो यूजर को बनानी होती है. इसलिए एक यूनिक वीडियो का यूजर के पास होना जरूरी है. 

स्टेप 2 – यूजर को सबसे पहले अपने YouTube चैनल को लोग इन करना होगा. अगर लोग इन है तो यूजर को Right side उपर Create Video का आप्शन दिया होगा.

स्टेप 3 – Create Video पर क्लिक करने के बाद यूजर को Upload Video and Live का आप्शन दिखेगा. यूजर को Upload Video पर क्लिक करना है. 

स्टेप 4 – Upload Video पर क्लिक करने के बाद यूजर के पास एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ Select File to Upload लिखा दिखाई देगा. यूजर को यहाँ पर क्लिक करना है. अब यूजर अपनी वीडियो को सेलेक्ट करे जो उसे अपलोड करनी है. 

स्टेप 5- वीडियो सेलेक्ट करने के बाद वीडियो अपलोड होना शुरू हो जाएगा. जब वीडियो अपलोड हो जाए तब यूजर अपनी वीडियो को एक अच्छा Title दे सकता है. इसके साथ यूजर को Tags डालने का आप्शन मिलेगा और यहाँ यूजर अपनी वीडियो के सन्दर्भ में कुछ Tags भी डाल सकता है. इसके बाद वीडियो को Publish कर सकता है. अगर यूजर की वीडियो अच्छी है और उसमे जानकारी अच्छी है तो वीडियो पर बहुत जल्द व्यू बढने लग जायेंगे. 

यूट्यूब चैनल मोनेटाईजेशन कैसे करें (Youtube Channel Monetization ke puri jankari)

यूट्यूब उन्ही चैनल के वीडियो को Monetization देती है जो यूट्यूब के रूल्स को फॉलो करते है. ऐसे में वीडियो मोनेटाईजेशन से पहले यूजर को निम्न रूल्स को पढना एंव समझना बहुत जरूरी है. यूट्यूब के मोनेटाईजेशन नियम निम्न है – 

  • यूजर के चैनल पर जितनी भी वीडियो है वह अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए. 
  • यूजर ने जो वीडियो अपलोड किये है वह युनिक एंव चैनल की केटेगरी के अनुसार होनी चाहिए. 
  • किसी भी तरह का गलत कंटेंट जैसे – धर्म, राजनीति एंव धार्मिक टिप्पणियाँ नहीं होनी चाहिए. 
  • चैनल पर 12 महीने में 1000 Subscriber पुरे होने चाहिए. 
  • चैनल का Review Time 4000 Hours पूरा होना चाहिए. 
  • चैनल की सभी वीडियोज सेल्फ क्रिएटेड होनी आवश्यक है एंव उनमे किसी भी तरह का Copyright वाला गाना एंव Tone नहीं होनी चाहिए. 

अगर यूजर का यूट्यूब चैनल सभी रूल्स को फॉलो करता है एंव 1000 Subscriber एंव 4000 Hours Review Time कम्पलीट है तो यूजर अपने चैनल के Monetization के लिए इन स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकता है.   

स्टेप 1 – यूजर को अपना चैनल यूट्यूब में लोग इन करना है – Log IN YouTube account. 

स्टेप 2 – यूजर को अब My Channel पर क्लिक करना है. Click on My channel. 

स्टेप 3 – यहाँ यूजर को Video Manger आप्शन दिखाई देगा. यूजर को उसपर क्लिक करना है. 

 स्टेप 4 –  यहाँ यूजर को चैनल (Channel) आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है. 

स्टेप 5 – अब यूजर को अनेबल (Enable) लिखा दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है. 

स्टेप 6 – अब यूजर को Enable My Account का आप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने के बाद YouTube की Terms Conditions दिखाई देगी. इन्हें पढने के बाद निचे दिए गये चेकबॉक्स को चेकआउट करना है. और Accept पर क्लिक करना है. 

ऐसा करने के बाद अगर यूजर का चैनल यूट्यूब को सही लगता है तो वह Monetization On कर देती है. यूजर के चैनल की सभी वीडियो के सामने $ का रंग एक्टिव हो जाता है. यानि उसका रंग ग्रीन हो जाता है. तो यूजर समझ सकता है की अब उसके चैनल के वीडियो पर ऐड आने लग जायेगी. 

यूट्यूब वीडियो से बिना मोनेटाईजेशन के पैसा कमाना 

बहुत बार यूजर को जब यूट्यूब मोनेटाईजेशन नहीं देता है तो यूजर निराश हो जाते हैं. उन्हें लगता है की यूट्यूब पर सिर्फ एक ही तरीका है पैसे कमाने का वह है वीडियो मोनेटाईजेशन पर ऐसा नहीं है. यूजर अपनी वीडियो की मदद से अनेक तरीको से पैसे कमा सकते है. यानि वह अनेक तरीको से अपने वीडियोज को मोनेटाइज कर सकते हैं. 

  • किसी भी ब्रांड को प्रोमोट करके उस ब्रांड से एक फिक्स प्राइज ले सकते हैं. 
  • अपने ब्लॉग के बारें में बताकर.
  • किसी कम्पनी का प्रोडक्ट प्रोमोट करके, अगर यूजर प्रोडक्ट का अच्छा रिव्यु दे सकता है तो वह अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकता है. इसलिए यूजर प्रोडक्ट रिव्यु पर काम कर सकता है. 
  • टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट बेचकर, आज यूट्यूब वीडियो की मदद से Affiliate के रूप में काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है. इसमें अमेज़न, फ्लिप्कार्ट एंव अन्य ड्रापशिपिंग जैसी वेबसाइट की मदद से पैसा कमाया जा सकता है. 
  • अपना खुदका प्रोडक्ट बनाकर उसकी मार्केटिंग कर सकते हैं. 
  • एप्प का रिव्यु देकर भी यूजर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं. 
  • गेम स्ट्रीमिंग आज कल यह बहुत अच्छा जरिया बना हुआ है यूट्यूब पर पैसे कमाने का तो यूजर गेम स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं. 

यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए ?

हमने देखा है अधिकतर यूजर यूट्यूब पर अपना चैनल सिर्फ पैसों के लिए बनाते है. यही वजह है की उनका यूट्यूब करियर दूर तक नहीं जा पाता है. यूजर को अगर यूट्यूब में सफलता चाहिए तो उसे ऐसी गलतियाँ कभी नहीं करनी चाहिए जिनसे उनके चैनल पर गलत प्रभाव पड़ता हो. अगर यूजर यूट्यूब में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इन बातों पर गौर करना चाहिए. जैसे – 

  • अपने वीडियोज की क्वालिटी अच्छी रखें, अगर आप वौइस् के साथ वीडियो बना रहे है तो एक अच्छे माइक का उपयोग करें। 
  • अपनी वीडियो को अच्छे तरीके से एडिट करें एंव इन वीडियो में जो जानकारी आप देना चाहते है उसका जिक्र होना चाहिए और अच्छे ग्रापिक्स का उपयोग करना चाहिए।
  • किसी भी ऐसे एप्प एंव ऐसे ब्रांड को प्रोमोट ना करें जो गलत हो या फिर उसके बारें में गलत बातें होती हो. अगर ऐसा होता है तो यूजर के चैनल पर इम्पेक्ट पड़ता है और यूजर लोगों का ट्रस्ट नहीं जीत पाता। 
  • यूजर किसी भी तरह की जानकारी शेयर करता है तो उसे उस विषय में गहन अध्ययन जरुर करना चाहिए. अन्यथा अधूरी जानकारी आपके और अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकती है। 
  • क्लिकबेट का इस्तेमाल ना करें, कुछ लोग वीडियोज के थंबनेल को क्लिकबेट टाइप बनाते है. इससे लोग उनके चैनल को फॉलो नहीं करते हैं. ऐसे में यूजर को लोगों की भावना को समझते हुए थंबनेल इत्यादि बनाने चाहिए। 
  • किसी भी वीडियो को अपलोड करने से पहले यह जरुर देखें की कहीं आपकी वीडियो किसी तरह का गलत संदेश तो नहीं दे रही है। 
  • राजनैतिक एंव धार्मिक टिप्पणियाँ करने से बचें। 
  • गलत जानकारी कदापि ना देंवें यह आपके चैनल और आपके यूट्यूब करियर को कभी भी खत्म कर सकती है। 

यूट्यूब पर किस तरह की वीडियो बनाई जा सकती है

 यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए वीडियो यूट्यूब की Policy के अनुसार होना आवश्यक है. यूजर के पास राईट होता है कि वह किसी भी केटेगरी की वीडियोज बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकता है. आपको बता दूँ की इनमे 18+ केटेगरी भी मौजूद है पर ऐसे कंटेंट में यूट्यूब ने अनेक सख्त नियम भी बनाये हुए है. ऐसे में हम यही कहेंगे की यूजर ऐसी 18+ केटेगरी में वीडियो अपलोड करने से बचें. ताकि उनके यूट्यूब चैनल को बढ़ावा मिले. यूजर इन केटेगरी एंव विषयों में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है जैसे – 

  • कॉमेडी 
  • इतिहास से जुड़ी 
  • न्यूज़ 
  • वास्तु एंव ज्योतिषी 
  • रोचक तथ्य 
  • बॉलीवुड से जुड़ी खबरें 
  • एनिमल से जुड़ी जानकारियाँ 
  • पकवान बनाने की रेसिपी 
  • टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो 
  • हेल्थ से जुड़े वीडियो 
  • किसी प्रोडक्ट का रिव्यु 
  • ऑनलाइन कमाई इत्यादि की जानकारियां 
  • अद्भुत वैज्ञानिक तथ्य 
  • व्लोग 
  • ट्रेवलिंग इत्यादि से जुड़े वीडियो 

ध्यान दें: यूजर द्वारा बनाये गये वीडियो इन्ही विषयों तक सिमित नहीं है. यूजर अन्य विषयों पर भी वीडियो बना सकते हैं. यूजर के पास उस वीडियो से जुड़े सभी तथ्य सही होने चाहिए. इसके अलावा खुद की प्रेरणादायक फिल्म इत्यादि भी बना सकते हैं. 

निष्कर्ष 

यूट्यूब आज बहुत ही कम समय में लोगों को आगे बढाने का काम कर रहा है. वह लोगों को अच्छी कमाई भी करवा रहा है. आज हमारे भारत में लाखों लोग यूट्यूब की मदद से आम इंसान से ख़ास इंसान बन गये हैं. यूट्यूब आम इंसान के लिए अच्छी कमाई का साधन बन सकता है और यूट्यूब पर वही इंसान अच्छा पैसा भी कमा सकता है जो ‘ज्ञान बांटने’ पर विश्वास करता है. यूट्यूब उन लोगों को ज्यादा महत्व देता है जो एक नये टॉपिक एंव नए विषय की वीडियोज बनाते हैं. अगर कोई यूजर यूट्यूब पर अपना करियर बनना चाहता है तो उसे गहन अध्ययन करके यह जानना आवश्यक है की वह किस विषय में औरों से बेहतर है और उस विषय में अच्छी वीडियो बना सकते है. अगर यूजर यह समझ लेता है तो उसे यूट्यूब पर सफलता अवश्य मिलती है.

Last Word

तो दोस्तों आज हमने जाना यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और Youtube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी इस बारे में जाना है। आसा करता हु अभी आपको यूट्यूब से जुड़े सभी सवालो का जवाब मिल गए यूट्यूब में सक्सेस कैसे पाए यह सभी के बारे में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *