Airtel DTH Register Mobile number change kaise kare

How to Change Airtel DTH register mobile number in Hindi | Airtel DTH Register Mobile number change kaise kare!

टाटा स्काई, डिश टीवी, एयरटेल DTH सभी टीवी सेट उप बॉक्स में आपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना जरुरी होता है, टीवी लेते समय मोबाइल नंबर रजिस्टर होते है, लेकिन जो नंबर रजिस्टर होते है अगर वह बंद कर दिया है या सिम कार्ड खो गए उस समय हमारे DTH में आपने नई नंबर देकर अपडेट करना पड़ता है, क्युकी चैनल पैकेज डिटेल्स हो या बैलेंस चेक करना हो या फिर रिचार्ज करने के बाद जो मैसेज आते उसी के लिए हमारे मोबाइल नंबर रजिस्टर रहना जरुरी है।

अभी सवाल यह है की कैसे आपने DTH में मोबाइल नंबर अपडेट करे ? तो कुछ दिन पहले हमने बताया था Tata sky Register mobile number change kaise kare फिर कुछ दिन बाद मेरा कुछ विसिटोर्स ने कमैंट्स किया जिसका DTH डिश टीवी है तो मैंने वह भी बताया kaise update/register kaise dish tv mobile number तो दोस्तों अगर आपका DTH डिश टीवी या टाटा स्काई हे तो आप पुराने पोस्ट पढ़ लीजिये। अगर आपका एयरटेल Dth है तो बनाये रहिये इस पोस्ट के साथ।

नमस्कार दोस्तों, आपका बहुत बहुत स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग में हमारे ब्लॉग में बैंकिंग टेक्नोलॉजी,टेलीकॉम और भी ढेर सरे ज्ञान बढ़ी बाते करते शेयर करते है, वैसे ही आज हम जानेंगे Airtel DTH Register Mobile number change kaise kare, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े आपको जानकारी मिल जायेगा कैसे आप अपने एयरटेल DTh के रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज या फिर अपडेट कर पाएंगे।

Airtel DTH Register Mobile number change kaise kare!

Airtel DTH Register Mobile number change kaise kare ?

मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट करने के लिए २-३ तरीका होते है जिसमे से एक है कस्टमर केयर से बात कर के दूसरा अभी आपको इस पोस्ट में बता रहा है वेबसाइट के मदद से आप अपने एयरटेल dth का रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है.

निचे दिए हुए स्टेप्स को अच्छा से फॉलो करे- एयरटेल dth रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज करे Step by Step

Step: 1. सबसे पहले आप एयरटेल के वेबसाइट विजिट करे यह रहा लिंक – https://www.airtel.in/account/Up…

Step: 2 विजिट करने के बाद आपका Airtel Digital TV Customer ID सबमिट करे।

Step: 3 अभी आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा Log in to Airtel account, और Change your registered mobile number तो उसके निचे मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन भी रहेगा उधर आपका नई मोबाइल नंबर डेल, जो नंबर आप आपका dth में रजिस्टर करना चाहते है, फिर राइट साइड में Confirm करने के लिए वही नंबर फिरसे टाइप करे।

Step: 4 नंबर एंटर करने के बाद अभी आपको change number रेड बटन पर क्लिक कर देना है।

Step: 5 उसके बाद आपका डिटेल्स वेरीफाई करना है, टिक मार्क सेलेक्ट करना है और अपना डिटेल्स डाले 1. आपका पिन कोड देना है आपका एरिया का यानि आपने dth लेते समय जो रजिस्टर किया था, 2. आपने लास्ट कितना रिचार्ज किया, 3. आपने लास्ट रिचार्ज कब किया कौनसा महीना में वह टाइप करना है।

Step: 6 अगर आपका डिटेल्स सब सही हे तो चेंज नंबर पर  क्लिक कर देना है. तो अभी आपका नंबर अपडेट हो गये है उसके बाद आप आपका अकाउंट लॉगिन करने के लिए आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसी से लॉगिन कर पाएंगे।

Last Word

तो दोस्त आसा करता अभी आप जान गया है कैसे आप अपने एयरटेल DTh के रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज करे, इस पोस्ट Airtel DTH Register Mobile number change kaise kare के सम्बंदित अगर कोई सवाल है तो निचे कमेंट जरूर करे।

आपको यह पोस्ट केसा लगा कमेंट कर के जरूर बताये, ऐसे ही ओर लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करे, नॉलेज फाइंडर विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिया तहे दिल से आपका धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

2 thoughts on “Airtel DTH Register Mobile number change kaise kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *