Facebook पर suggestions friends कैसे काम करता है ?

how work suggestions friends on fb | Facebook पर suggestions friends कैसे काम करता है ?

नमस्कार दोस्तो, आपका फिर से एक बार स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉगर में, आज में आपको फेसबुक के कुछ algorithm के बारे में बताने जा रहा हूं यानी कि फेसबुक में फ्रेंड्स सजेशंस कैसे काम करता है, फेसबुक के ऊपर और कुछ जानकारी चाहिए थी अपने पहले जानते होंगे, इस पोस्ट को लास्ट तक रीड कीजिए आपको जानकारी मिल जाएगा फेसबुक की सजेस्ट फ्रेंड्स कैसे वर्क करता है। Facebook पर suggestions friends कैसे काम करता है ?

Facebook पर suggestions friends कैसे काम करता है ?
Facebook par suggestions friends Jaise kaam karta hai

फेसबुक के फायदे और कुछ नुकसान ?

फेसबुक के बारे में आप सब को पता ही होगा, फेसबुक के बहुत ही बड़ा यूजर्स base और बहुत ही बड़ी एक सोशल मीडिया साइट है, जिससे हम अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव से 24 आवर्स कनेक्टेड रहते हैं।

आजकल बहुत से लोग फेसबुक का यूज़ अपने बिजनेस को इनक्रीस करने के लिए करते हैं और कुछ लोग जो सिंगिंग डांसिंग करते हैं उनके लिए भी फेसबुक एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी किसी भी चीज के रिलेटेड वीडियोस डाल सकते हैं और लोगों को अपना टैलेंट दिखा सकते हैं, आज की date पर फेसबुक पर बिलियन ऑफ यूजर्स है। यह तक की बच्चों से लेकर ओल्ड सिटीजंस भी फेसबुक का यूज करता है अपने टाइम पास और fun के लिए भी।

फेसबुक कुछ लोगों के लिए एडिक्शन बन चुका है जोकि बहुत ही गलत बात है, सोशल मीडिया साइट को हमको उतना ही यूज़ करना चाहिए जितना उसके जरूरत हो। किसी भी चीज हद से ज्यादा यूज किया जाए तो वह एडिक्शन बन जाती है।

तो आइए अब जानते है असल में फेसबुक पर जो फ्रेंड्स सजेस्ट आते हैं वह कैसे आते है, फेसबुक फ्रेंड्स सजेशंस कैसे काम करता है।

फेसबुक में बहुत से कुछ ऐसे सीक्रेट्स भी है जिनको हम जानते हैं, जैसे की फेसबुक आपकी आईडी में आपको वहीं फ्रेंड को सजेशंस पर दिखाता है जिससे आप ऐड करना चाहती हो ?

फेसबुक एक बहुत ही बड़ा यूजर base है वह आप सब जानते ही है पर कभी अपने फेसबुक के अलगोर्थिम्स पे द्यान दिया है कि वह कैसे कम करता हैं। जैसे कि आप न्यू अकाउंट बनाते है तो उसी टाइम मै फेसबुक आपको पहले से उन लोगो को सजेस्ट कर देता है जिनको आप जानते हों

तो फेसबुक यह सब कुछ आपकी कॉन्टैक्ट्स डिटेल्स की परमीशन से आपको फ्रेंड्स सजेस्शना देता है, फिर example अगर आप फेसबुक का ऐप यूज करते हैं तो उस टाइम फेसबुक आपसे कुछ परमीशन मांगता है तो आप बिना परे बास allow कर देते है तो फेसबुक की सभी परमीशन में से एक कॉन्टैक्ट्स की परमीशन भी होती है और फेसबुक आपके सभी कॉन्टैक्ट्स को अपने डाटाबेस से मैच कर के देखता है कि यह नंबर पे किस नाम से और कौन फेसबुक यूज करता है।

आज की Date मै हर कोई मोस्टीली फेसबुक को यूज करता ही है तो इसीलिए आपको आपकी कंटेकट डिटेल्स के हिसाब से आपको फ्रेंड्स सजेस्टिशन देता है।

हम सब ने बहुत बार यह देखा होगा कि फेसबुक जो हमको फ्रेंड्स सजेशंस देता है वह सारे आपके mutual फ्रेंड्स होते है यानी कि जैसे आपका कोई फ्रेंड किसी स्पेशल पर्सन के साथ एड है और आप उसके साथ एड नहीं हो तो वोह आपका mutual फ्रेंड होगा ।

फेसबुक आपके मुट्यूल फ्रेंड्स को टारगेट करेगा और उसके बाद आपको एड करने के suggestion देगा।

Last word

तो यह था कुछ जानकारी Facebook friends suggestions के बारे में, आसा करता हु अभी आप जान गए है आखिर Facebook पर suggestions friends कैसे काम करता है ? और facebook ki suggest friends kaise aata hai. अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ा भी कुछ नया जानने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

“हमारे ब्लॉग के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करे, फेसबुक पेज भी लइके करना न भूले। लिख पढ़ने के लिए और नॉलेज फाइंडर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।”

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *