Biography of Elon Musk in Hindi|Elon Musk का जीवन परिचय

Elon Musk का जीवन परिचय
Elon Musk का जीवन परिचय

खुद वो बदलाव बनिए जो आप हकीकत में देखना चाहते हे  यह बात सालो पहले महात्मा गाँधी ने कही थी इस बात को सच किया Elon Musk ने.

एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज बिजनेसमैन , इवेस्टर  इंजीनियर, और आविष्कारक हैं।इनका जन्म जन्म 28 जून 1971 में हुआ था.एलन स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर; टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार; ओपनएआई के सह-अध्यक्ष; न्यूरालिंक के संस्थापक और सीईओ और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं। इसके अलावा वे सोलरसिटी के सह-संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष, ज़िप2 के सह-संस्थापक और एक्स.कॉम के संस्थापक हैं, जोकि बाद में कॉन्फ़िनिटी के साथ विलय हो गया और उसे नया नाम पेपैल मिला।

Elon Musk का  प्रारंभिक जीवन

जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया सहर में हुआ था उनके पिताजी एक इंजिनियर और माँ एक मॉडल थी जब एलोन 9 साल के थे तब इनके माता-पिता तलाक लेकर अलग हो गये और एलन अपने पिता के साथ प्रिटोरिया में रहने लगे उनके 2 छोटे भाई बहिन भी थे जिनपर उनके पिता बिलकुल भी ध्यान नहीं देते थे

पढाई

एलोन बचपन से ही  बहोत शर्मीले और किताबो में घुसे रहने वाले लड़के थे और 10 साल की आयु तक उन्होंने ऐसी किताबे पढ़ ली थी जो कॉलेज स्टूडेंट भी नहीं पढ़ते थे और 12 साल की उम्र में एलोन ने अपने घर पर ही रखे कंप्यूटर पर कुछ बुक्स की मदद से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर Wrestler गेम ड़ेवेलोप किया किया .

बेसिक लैंग्वेज में बने इस विडियो गेम को ड़ेवेलोप कर लिया और उन्होंने इस गेम को 500 डॉलर में एक कंपनी को बेच दिया उन्होंने अपने स्कूल की फीस इन्ही पैसो से भरी स्कूल में फीस तो भर दी लेकिन स्कूल में कुछ बदमास बच्चे उनसे मार पिट करते थे एक बार उन बदमास बचू ने मिलकर एलोन को इतना मार की वो बेहोश हो गए

और इसके बाद उन्होंने एलोन को सीढियों से निचे फेक दिया उन्हें होस्पिटल में एडमिट करवाया गया और काफी दिनों बाद उनकी यादास्त आई इस घटना के बाद एलोन को आज भी सांस लेने में तकलीफ होती है जैसे-तैसे 17 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका से ओने हाई स्कूल की पढाई पूरी कर ली.

1997   पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कॉलेज ऑफ़ आर्ट एंड साइंस   उन्होंने भौतिक विज्ञानं में  डिग्री प्राप्त की और व्हार्टन स्कूल  बिज़नेस  से इकोनॉमिक्स में भी बैचलर ऑफ़  की डिग्री प्राप्त की.  

बाद  में  महज 24वर्ष की आयु में  Elon Musk स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मटेरियल साइंस एप्लाइड फिजिक्स में पीएचडी को छोड़ कर इंटरनेट,रेनुअबले और  अंतरिक्ष के  छेत्र में अपनी व्यावसायिक आकांशाओ की प्रतिपूर्ति  लग गए.

उन्होंने अपनी जीवन में कभी भी चुनौतिओं से हार  नहीं मानी  अपनी असफलताओ से सबक सीखा और कामयाब्ब होते गए Elon Musk एक सेल्फ learned  प्रोग्रामर है      

इन्होने  एक  से भड़कर एक कम्पनियो की स्थापना  की है जिसमे  zip2 x.com, paypl ,space x, hyper loop,tesla motors प्रमुख है Elon Musk ने सोलर सिटी की स्थापना की जिसका   उद्देस्य सस्टेनेबल एनर्जी उत्पादन करना है. और वही टेस्ला मोटर्स   इलेक्ट्रिक वाहनों का  अविष्कार और  उत्पादन कर  सस्टेनेबल  एनर्जी को  कोन्सुमे  करना  है.     

इंस्पायरिंग थॉट्स

  • यहाँ फेलियर एक विकल्प है. अगर चीजें फेल नहीं हो रहे हैं, तो आप उतना इनोवेट नहीं कर रहे
  • अगर कुछ बेहद ज़रूरी है, तो भले चीजें आपके खिलाफ हों, फिर भी आपको वो करना चाहिए.
  • पे-पाल से जाते वक़्त, मैंने सोचा: ‘ अच्छा! और कौन सी समस्याएं हैं जिनकी मानवता के भविष्य को प्रभावित करने की सबसे अधिक सम्भावना है?’ मैंने इस नज़रिए से नहीं सोचा कि, ‘पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
  • पहला कदम ये स्थित करना है कि कोई चीज संभव है; उसके संभावना घटित होगी
  • आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं उसे बनाने को लेकर अधिक कठोर होना चाहते हैं. उसमे वो हर एक चीज खोजिये जो गलत है और उसे ठीक करिए. नेगटिव फीडबैक लीजिये, खासकर मित्रों से.
  • एक ही टोकरी में सारे अंडे रखना ठीक है जब तक की आप ये कंट्रोल कर सकें कि टोकरी का क्या होता है.
  • दृढ़ता बहुत ज़रूरी है. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जबतक की आपको हार मानने के लिए मजबूर ना किया जाए.
  • बिजनेस शुरू करना और उसे ग्रो करना उतना ही उसे करने वाले लोगों की इन्नोवेशन, ड्राइव और डिटरर्मिनेशन के बारे में है जितना कि जो वो प्रोडक्ट बेचते हैं उसके बारे में है.

अंत में :

तो दोस्तो यह थी ELON MUSK के बारे में सारी जानकारी उम्मीद आपको ELON MUSK जीवनी|ELON MUSK Biography in Hindi कुछ जानने को मिल गए है। और यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *