अपने बिज़नेस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाये | How To Create Facebook Page for Business

अगर आप कोई बिज़नेस करते है या फिर आप आने बिज़नेस को ऑनलाइन के माध्यम से भी प्रचार करना चाहते या इसे आगे बढ़ाना चाहते है तो आपको एक फेसबुक पेज बनाना बहुत जरूरी है।

यदि आपके पास फेसबुक एकाउंट हौ तो आप अपने प्रोफाइल में लॉगिन करके पेज बना सकते है। में आपको नीचे Step by Step बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप अपने Business के लिए Facebook Page बना सकते है।

अपने बिज़नेस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाये

अपने बिज़नेस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाये | How To Create Facebook Page for Business

फेसबुक पेज बनाके आप अपने बिज़नेस को ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक तक पहुँचा सकते है। ज़्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल एक दूसरे से बातें करने के लिए,वीडियोस देखने के लिए है,लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी अपने बिज़नेस को फेसबुक पर लाना चाहते है,इस को आगे पढ़ते रहिये।

Facebook Page Kya Hai | Facebook Page Kaise Banaye

अपने बिज़नेस को , ब्रांड को बनाने के लिए और उत्पाद की ऑनलाइन बिक्री और इसे ज़्यादा ज़्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए आपको फेसबुक पेज का इस्तेमाल करना चाहिए | तो चलिए अब जानते है कि हम Facebook Business Page कैसे बना सकते है।

Step 1 – Log in Your Facebook Account and Go to Pages Section

अगर आपके पास फेसबुक एकाउंट है तो लॉगिन कीजिये। वहा आपको नीचे Pages ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए एक नया पेज ओपन होगा कुछ इस तरह आप नीचे इमेज में देख सकते है।

Log in Your Facebook Account and Go to Pges Section

 

Step 2 – Choose Your Facebook Page Name

अब आपको Create New Page ऑप्शन पर जाना है,नीचे आप फ़ोटो में देख सकते है। अब आपको अपना बिज़नेस का नाम यानि पेज का नाम डालना है,केटेगरी चुनना है और अपने पेज के बारे थोड़ा डिटेल्स डालना है।

Choose Your Facebook Page Name

 

Step 3 – Finish Setting Up of Your Page

अगर आपके पास को वेबसाइट है तो आप नीचे भर सकते है,साथ ही आपको अपना फ़ोन नंबर ,ईमेल एड्रेस और अपना पता भरना है।

finish setting up of your page

 

Step 4 – Customize Your Page

आपका फेसबुक पेज बन चुका है,अब आपको अपने पेज का प्रोफाइल फोटो और एक कवर फ़ोटो अपलोड करना है और आप चाहे तो एक्शन बटन भी बना सकते है।

Customize your page

 

Step 5Invite Your Facebook Friends For Like and Share Your Post

अब आपको बस अपने पेज ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचाना है। Invite Friends के ऑप्शन पे क्लिक करके आप अपने दोस्तों को पेज लाइक करने के लिए आमंत्रित कर सकते है।

Invite Your Facebook Friends For Like and Share Your Post

 

अब आपका पेज बन चुका है। अब आप अपने दोस्तों को Invite कर सकते है। जिससे आपके पेज का लाइक्स बढ़ेगा जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके बिज़नेस के बारे में जान पाएंगे

आशा करता हु आपको पता चल गया होगा की आप अपने Business Ke Liye Facebook Page Kaise Banate Hai। आप ऊपर बताई गई Steps को Follow कर के अपने बिज़नेस के लिए Facebook Page बना सकते है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *