Pilot कैसे बने, पायलट बनने के लिए क्या चाहिए पूरी जानकारी!

Pilot कैसे बने, पायलट बनने के लिए क्या चाहिए, कितना सैलेरी मिलती है, पायलट की पूरी जानकारी!

लाइफ में सबको कुछ न कुछ करना होता है किसी को डॉक्टर बनना है तो किसी को इंजीनियर सबको एक अच्छी सैलरी चाहिए हमने पहले वाली पोस्ट में बताया था की इंडिया की Top 10 Highest Paying Job In India|इंडिया की टॉप 10 जॉब जो आपको महीने के लाखो रुपया सैलेरी मिलेंगे हाईएस्ट सैलरी देने वाली जॉब कोनसी है उसमे से एक पायलट भी था।

अगर आप भी पायलट बनना चाहते हो आसमान में उड़ने चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा इसमे हम आपको बताएंगे पायलट कैसे बने ,पायलट बनने में कितना खर्चा आता है ,पायलट की सैलरी कितनी होती है,पायलट बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी होती है ,कौन सा सब्जेक्ट लेना होता है इसकी एलिजिबिल्टी क्या है। इस पोस्ट Pilot kaise bane को पढ़ने के बाद आपके सारे डाउट खत्म हो जाएंगे Aeroplane pilot के बारे में।

Pilot कैसे बने
Pilot Kaise bane, Pilot banne की पूरी जानकारी

सबसे पहला कारण होता है लोग पायलट बनना चाहते है वो है वेतन भारत मे कमर्शियल पायलट का वेतन सबसे अधिक माना जाता है।जो सुरुवात से ही बहोत अच्छी होती है।उसके साथ ट्रेवल से जुड़े कई और भी लाभ मिलते है।पायलट की जॉब को अव्वल दर्जे का जॉब माना जाता है।भारत मे पायलट की संख्या भी बहोत अधिक नही है इसलये पायलट बनना नही उतना मुश्किल नही होता।

How to become pilot step by step procedure (पायलट बनने की जानकारी स्टेप by स्टेप)

एक अच्छा और बेहतरीन पायलट बनना आसान नही होता इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है हर चीज़ में आगे रहना पड़ता है पायलट भी 2 प्रकार के होते है एक कमर्शियल पायलट एक एयर फ़ोर्स पायलट (Indian defence force) जिसमे पायलट बनने के लिए पहले एयर फोर्स में भर्ती होने पड़ता है।और वो पायलट भारतीय सेना के लिए काम करता है।आज हम कमर्शियल पायलट कैसे बने इस बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।
अब बात करते है पायलट बनने की एलिजिबिलिटी क्या है यानी पायलट बनने की योग्यता क्या है।

पायलट बनने की योग्यता ? (एलीजिबिलोटी eligibility to become a pilot-

  • पायलट बनने के लिए काम से कम 12th पास होना जरूरी है science स्ट्रीम से।
  • फाइसिक्स ,कैमेस्ट्री,और मैथ सब्जेक्ट के साथ।
  • 12वी में काम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • लंबाई काम से कम 5 फ़ीट होनी चाहिए।
  • आयु सीमा काम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए।
  • इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • आपकी ऑय विज़न परफेक्ट होनी चाहिए।

Pilot कैसे बने और पायलट बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट ले ?

12वी पास साइंस सब्जेक्ट् से

एक पायलट बनने के लिए आपको 12वी पास होना बेहद जरूरी है 10वी पास होने के बाद आपको साइंस लेकर पढ़ाई करनी पड़ेगी 12वी पास होने के बाद आपको स्टूडेंट पायलट लाइसेंस SPL के लिए अप्लाई करना होगा। 12वी में आपके 50% मार्क्स होने चाहिए और आपकी इंग्लिश लैंग्वेज अच्छी होनी चाहिए।

स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करे

जैसे ही आप 12थ पास होंगे उसके बाद ही आपको SPL के लिए अप्लाई करना होगा फिर DGCA के अंडर जो कॉलेज है ,उसमें एडमिशन लेना होगा।
और इंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा।और मेडिकल टेस्ट देना होगा। पायलट बनने के लिए आपको मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।

अब प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करे

12th-SPL-PPL
आपको 12th पास होने के बाद SPL के लिए अप्लाई करने के बाद आपको PPL के लिए अप्लाई करना होगा।PPL को प्राइवेट पायलट लाइसेंस भी कहते है।
PPL भी आपको क्लियर करना होगा,एग्जाम देना होगा और यहाँ पर भी आपको ट्रेनिंग पूरी करनी होगी।और उसमें पास होना होगा।यह दूसरा स्टेप है ।पायलट बनने के लिए आपको SPL सर्टिफिकेट के बाद PPL सर्टिफिकेट हासिल करना होगा यह थोड़ा मुश्किल होता है।

अब कमर्शियल पायलट लाइसेंस ले लिए अप्लाई कर

12वी-SPL-PPL-CPL

जैसे ही आप SPL और PPL का सर्टिफिकेट मिल जाता हैइसके बाद पको डायरेक्ट कमर्शियल पायलट लाइसेस के लिए अप्लाई करना होगा आपको CPL के लिए अप्लाई करना होगा।जिसे हम कमर्शियल लाइसेस पायलट भी कहते है।इसमी भी आपको एग्जाम देना पड़ता है कुछ टेस्ट देने होते है यह स्टेप क्लियर करने के बाद अप्य एक कमर्शियल पायलट बन जाते है।
कमर्शियल पायलट लाइसेंस बनने के बाद आप किसी भी एयर लाइन के पायलट वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हो।

पायलट बनने के लिए कितना खर्च आता है ?

एकुछ लोगो के मन मे डाउट होगा इतना सब करने के लिए कितना खर्च आता है तो हम आबि बताने जारहे है कि पायलट बनने के लिए कितना खर्च आता है एक पायलट बनने के लिए आपको काम से कम 20 लाख से लेकर 25 लाख तक का खर्च आता है।और कभी कभी इससे भी ज्यादा एक बेहतरीन पायलट बनने के लिए आपके पास एक अच्छा खासा बैंक बैलेंस भी होना चाहिए
क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान आप जितने बार प्लान उड़ाओगे आपको उसके हिसाब से पैसे देने होते है।इसके अलावा दूसरे और भी ख़र्च होते है।

एक पायलट का मासिक वेतन?

पायलट की नोकरी सबसे बेहतरीन नोकरी मानी जाती है इसमी बहोत ही अच्छी सैलरी मिलती है हम एक पायलट के मासिक वेतन की बात करे तो एक कमर्शियल पायलट को 1.5 लाख महीने की सैलरी मिलती है।
2019 में एयर इंडियन ने वेकैंसी निकली थी जिसमे कमर्शियल पायलट की सैलरी 2 लाख रुपए महीने की थी।इसमी बहोतो ने अप्लाई किया था।

At Last:

तो यह थी आज के टॉपिक Pilot कैसे बने, पायलट बनने के लिए क्या चाहिए, उम्मीद है दोस्तो आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपने जान गए पायलट बनने में कितना खर्चा आता है ,पायलट की सैलरी कितनी होती है, कुछ सवाल है तो कमेंट करे इस पोस्ट लाइक करो शेयर करो और हमे सपोर्ट करे।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *