Growth App kya hai ?|इस अप्प का उपयोग क्या है!

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग में अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हो तो यूट्यूब वीडियोस वगैरा जरूर देखते होंगे और कहीं ना कहीं ग्रोथ ऐप के बारे में जरूर सुना होंगे, आपक एंड्रॉयड फोन है तो उस पर भी एप्लीकेशन आते होंगे वह सारा जो प्ले स्टोर पर अवेलेबल है तो growth app भी प्ले स्टोर में ही है। इस पोस्ट में जानेंगे Growth app क्या है?, इस ऐप का क्या उपयोग है और ग्रुपों को डाउनलोड और यूज कैसे करें पूरी जानकारी।

Growth app क्या है ?

तो दोस्तों सबसे पहले जानते है growth ऐप क्या है growth app से हम क्या कर सकते हैं। एक एप्लीकेशन है जोकि इन्वेस्टमेंट करने का ऐप है यानी growth app यह बहुत बड़ी कंपनी है जो इनवेस्मेंट की कंपनी है इस ऐप के अंदर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हो और ट्रेडिंग, शेयर खरीद सकते है, growth ऐप कंपनी हमें डीमैट अकाउंट भी प्रोवाइड करते है। इस ऐप में matual fund में भी इन्वेस्ट कर पाएंगे ।

Growth ऐप डाउनलोड या उपयोग कैसे करे ?

यह एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है और उसमें सर्च करना है ग्रोथ एप तो सबसे पहले आप इस ऐप को देखेंगे इंस्टॉल का बटन आएगा वहां पर क्लिक करना है तो आपके फोन में ग्रुप ऐप डाउनलोड हो जाएगा। इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर डालना है आपके पैन कार्ड आधार कार्ड डिटेल डालना है उसके बाद आपका अकाउंट growth ऐप में बान जाएगा। उसके बाद आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

Growth app काम कैसे करता है ?

इस ऐप में जब आप पैसे इन्वेस्टमेंट करेंगे तो यह जो ग्रुप के कंपनी है वह लोग आपको कुछ परसेंट में इंटरेस्ट देता है और आपके जो पैसा है बो लोग म्यूच्यूअल फंड शेयर मार्केट यह सब में लगाएंगे उनमें से ही आप को इंटरेस्ट देंगे।

Growth app में पैसे कैसे डिपोजिट करे! और withdrwal प्रोसेस ?

इस ऐप में आप यूपीआई की मदद से पेमेंट कर सकते हैं जितना भी आपको इन्वेस्टमेंट करना है उतना ही पेमेंट यूपीआई की मदद से डायरेक्ट डिपॉजिट कर सकते हैं । अगर विड्रवाल की प्रोसेस की बात करें तो growth app के अंदर ही withdrwal का ऑप्शन हते है सिंपल आपको उस बटन पर क्लिक करना है और आप कितना पैसा विड्रवल करना चाहते हैं वह अमाउंट टाइप करें और विड्रियल बटन पर क्लिक कर देना है। थोड़ा वक्त लगेगा पैसा आपके बैंक खाता में ऐड होने में कुछ 24 घंटे working hours लगेगा ।

अंत में :

तो यह था growth app के बारे में आशा करता हु आपको पोस्ट पसंद आया है और Growth App kya hai ?|इस अप्प का उपयोग क्या है! पूरी जानकारी मिल गया हगा।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *