Guru Randhawa Biography in Hindi, जीवन परिचय

Guru Randhawa Biography in Hindi, जीवन परिचय: इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेंगे योंग Singer गुरुु रंधवा के जीवन परिचय बायोग्राफी इन हिंदी गुरु रंधवा के जन्म वर्ष गुरु रंधवा कैसे पंजाबी गाने में इतना मशहूर हुआ ।

Guru Randhawa Biography in Hindi

Guru Randhawa Biography In Hindi (गुरु रंधवा का जीवन परिचय)

गुरु रंधावा बहोत जाने माने सिंगर है हर कोई इनके गाने सुनता है।केवल 5 वर्षों में, गुरु रंधावा के लाखों प्रशंसक बन गए , सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि दुनिया भर में इनके गांव की प्रसंसा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम गुरु रंधावा नहीं, बल्कि गुरुशरणजीत सिंह है।
सिंगिंग में पहले हनी सिंह का बहोत ही ज्यादा क्रेज़ था फिर बाद में बादसाह ने म्यूजिक में अपना पंजाबी तड़का लगाया और ब 26 साल के गुरु रंधावा ने लोगो के मन मे अपने मधुर पंजाबी धुनों भर दिए।

गुरु रंधावा ने पिछले 2015 में अपने पंजाबी सिंगिंग के साथ पूरे पंजाब में अपना नाम बनाया और 2017 में उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों के लिए सुपरहिट पंजाबी गाने गाकर पूरे देश में गाया।उनकी कुछ गाने बहोत ही ज्यादा पॉपुलर रहे है जिससे वे रातो रात पॉपुलर हो गये।तो यह है गुरु रंधावा के बारे में कहानी, हम जानेंगे कि कैसे गुरदासपुर गाँव का एक आम लड़का सारी ऊंचाइयों को पार करके इस मुकाम तक पहुँचा है।

गुरु रंधावा age, family,birthdate, –

गुरु रंधवा का जन्म 30 अगस्त 1991 ( Guru randhawa age 26 years ) रंधावा का जन्म गुरुदासपुर के नूरपुर गाव मै हुआ था । गुरु रंधावा की height 5’8 है उनका वजन 65kg है।उन्होंने गुरदासपुर में छोटे शो करके शुरुआत की और फिर दिल्ली में छोटे दलों और समारोहों में प्रदर्शन करना शुरू किया। दिल्ली में रहते हुए, रंधावा न अपनाे MBA पूरा किया। रैपर बोहेमिया द्वारा उन्हें “गुरु” नाम दिया गया था, ।

उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद कहा, “मैं 1991 में पैदा हुआ था और दिलजीत दोसांझ ने 2001 से गाना शुरू किया, जो मुजे बहोत ही ज्यादा अच्छा लगा, मैं उनसे बहोत inspire हुआ।। मैं उनके गाने हमेसा सुनता था। मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं।”

गुरु रंधवा के Childhood and Education

गुरु रंधावा को गाने का सोक बचपन से ही था उन्होंने अपनी पढ़ाई गुरुदासपुर से की।जब वो स्कूल में तीसरी क्लास में तहत अब उन्होमे 5 गाने गाए जिसमे उनका पोरफॉर्मेन्स सबको पसंद आया और उन्हें तीसरा स्थान मिला ,वे हमेशा गुनगुनाते रहते थे।उन्हें अपने परिवार से पूरा सपोर्ट मिलता था।

गुरु रंधावा पढ़ाई में भी बहोत अच्छे थे उन्होंने 7th क्लास से ही लिखना सुरु कर दिया था क्योंकि वो पढ़ाई मै अच्छे थे इसलिए उनकी 12th तक कि पढ़ाई बहोत अच्छी रही। 12th के बाद 2009 में वो दिल्ली आ गए और वह से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की । रंधावा को जॉब में कोई इंटरेस्ट नही था उन्हें सिंगर बनना था। उनको भीड़ से अलग अपनी पहचान बनानी थी उनको म्यूजिक इन्डस्ट्री में अपना अपंग नाम बनाना था उन्होंने म्यूजिक के बारे में सब कुछ समझने कर जानने के लिए दिल्ली के IIBM कॉलेज में एडमिशन लिया।गुरु रंधावा बताते है –
जब मैं यहाँ पहली बार आया था, तो मुझे ये भी नहीं पता था की मर्सिडीज कौन सी गाड़ी होती है।
मै जब कॉलेज में गया तो मेने देखा कुछ स्टूडेंट स्मोकिंग कर रहे है।मेने यह बात आने माता पिता को बताई और उन्होंने बोलै ऐसे लड़को से दूर रहना ,फिर भी मन हैंकि कॉपी करना चाही लेकेन मेरे पास पैसे नही थे अच्छे कपड़े नही थे।
उनकी जिंदगी बदलने वाली थी यह तब हुए जब उन्हें कॉलेज टैप पर सिंगापुर और अमेरिका जाने का मौका मिला।
तब वे वहाँ की चकचौध से बहुत प्रभावित हुए और वैसा स्टायलिश बनने और पैसे वाला कमाने की ठान ली। जिसके लिए उन्होंने अपने हुनुर Singing पर ध्यान फोकस करना सुरु कर दिया।

रंधावा ने 7th क्लास से ही लिखना सुरु कर दिया था कॉलेज ख़त्म होने तक उन्होंने अपने सारी गाने लिख डाले अब उन्हें सारे गानो त्वक लोगो तक पहचान था जिससे लोग उनकी गाने सुने और उसपे अपनी इच्छा बताये।उन गानो को लोगो तक पहुचने के लिए उन्हें एक म्यूजिक ब्रांड की जरूरत तजि और कोई भी म्यूजिक ब्रांड एक नए लड़के के गाने का रिस्क नही ले सकती थी। अपने गाने लोगो तक पहुचने के लिये उन्हें बहोत भाग दौड़ करनी पड़ी। लेकिन कुछ समय बाद स्पीड रिकॉर्ड के साथ उनका गाना“”chadd gayi” यह गाना लोगो को तो बहोत पसंद आया लेकिन दुख की बात यह है कि ये गाना उन्हें उस मुकाम पर नही ले जा पाया जिसके वो हकदार थे।

गुरु रंधावा के गाने की लिस्ट-

गुरु रंधावा के जीवन में नया मोड़ तब आया जब उन्होंने एक प्रसिद्ध रैपर बोहेमिया के साथ मिलकर उनका “पटोला” गीत गाया और उस गीत के बाद से वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए। इस गाने के बाद से लोग गुरु रंधावा को पहचानने लगे। यह गाना टी-सीरीज़ जैसे बड़े संगीत स्तरों के साथ आया था। इस गाने पर अब तक 89 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। अब उनकी हर गाने ट्रेंडिंग पर जाती है।
यह पंजाबी, भांगड़ा, और बॉलीवुड संगीत से ज्यादा जुड़े हैं। उन्हें “लाहौर”, “पटोला”, “हाई रेटेड गबरू”, “दारु वारगी”, “रात कमल है”, “सूट”, “बन जा रानी”, “मेड इन इंडिया”, “ईशारे तेरे”, “तेरे ते”, “फैशन”, “डाउनटाउन” और “स्लोली स्लोली” जैसे गानो के लिए जाना जाता है।इनके गानो को बहोत लोग पसंद करते है।गुरु रंधावा के सारे गाने हिट जाते है।यह गुरुशरणजीत नाम से नही बल्कि गुरु रंधावा नाम से पॉपुलर है।गुरु रंधवा का अब तक का सबसे लोकप्रिय गाना High rated gabru है जिसपर अब तक कुल 320 Million views आ चुके ।

उन्होंने हिंदी मीडियम फिल्म से बॉलीवुड में शुरुआत की। जिसमें उन्होंने अपना सूट-सूट गाना गाया था। इसके बाद, उन्होंने दिल जंगली और अब इरफान खान की आगामी फिल्म ब्लैकमेल में पटोला में गाना गाया। इसके अलावा, उनकी चर्चे औए उन्हें प्यार करने वाले लोग इतनी अधिक है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोहों में भी प्रदर्शन किया है।

इन सारे गानो को वजह से रंधावा सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि दुनिया भर में जाने जाते है ,इनको इस मुकाम तक पहुचने में भी ज्यादा समय नही लगा । आज वो पंजाब के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक बन चुके है । उनके गाने बॉलीवुड में भी काफी डिमांड में है ।
उनका अब तक का सबसे लोकप्रिय गाना High rated gabru है जिसपर अब तक कुल 320 Million views आ चुके । इसके अलावा उनके ही द्वारा गाये हुए lahore गाने पर भी 230 Million view आ चुके है । यह गाने पंजाबी में होने के बाद भी दुनियाभर में लोगों द्वारा सुने गए और पसंद किये गए है।

एक बार गाने के बाद रंधावा ने पीछे मुड़कर नही देखा सिंगिंग उनका जुनून था उन्हें सिंगिंग में करियर बनाना था और इस मुकाम तक पहुचना था आज गुरु रंधावा की काफी फैन फॉलोइंग है लोग इनको बहोत पसंद करते है।

गुरु Randhawa ke पर्सनल लाइफ-

गुरु कहते है मेरी म्यूजिक की दुनिया घर के गेट के बाहर होती है और गेट के अंदर मैं सिम्प्ल सा इंसान होता हूँ, जो अपने पैरेंट्स के साथ रहता है।गुरु ने बहोत लड़कियो को डेट किया है लेकेन अभी तक उनका शादी करने का कोई विचार नही है।

उम्मीद है आप लोगो को ये पोस्ट पसंद आई और आप हाई rated गबरु(गुरु रंधावा) के फैन है तो तो इसे लाइक करे शेयर करे और हमे सपोर्ट करे।

आशा करता हूं अभी आपने गुरु रंधवा के बारे में थोड़ा बहुत कुछ जान गए हैं और गुरु रंधवा बायोग्राफी इन हिंदी गुरु रंधवा के जीवन परिचय। आपको हमारे यह लिख कैसे लगे और कोई सुझाव है तो कमेंट जरूर करे ।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *