Paytm क्या है?, Paytm से पैसा कैसे कमाएं और paytm पैसा कैसे कमाते है! पेटीएम की पूरी जानकारी।

Paytm क्या है?, Paytm से पैसा कैसे कमाएं और paytm पैसा कैसे कमाते है! पेटीएम की पूरी जानकारी।

इस पोस्ट में आपको पेटम के बारे में बताएँगे, Paytm भारत में काफी ज्यादा फेमस डिजिटल वॉलेट है और पेटम के मदद से पैसा लेन देन करना काफी आसान हो गया है। तो आइये जानते है Paytm क्या है?, Paytm से पैसा कैसे कमाएं और paytm पैसा कैसे कमाते है! पेटीएम की पूरी जानकारी।

Paytm क्या है
Paytm से पैसा कैसे कमाएं और paytm पैसा कैसे कमाते है

Paytm क्या है ?

पेटीएम एक डिजिटल भुगतान मंच है जो आपको ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या फिर चुनिंदा बैंकों और भागीदारों के माध्यम से नकदी जमा करके एकीकृत वॉलेट में नकदी स्थानांतरित करने की अनुमति देता है। पेटीएम वॉलेट में पैसे का उपयोग करके, आप नकदी का उपयोग किए बिना कई सामानों के लिए भुगतान कर सकते हैं।

यही आसान भाषा में कहे तो पेटम एक डिजिटल वॉलेट है जिसके मदद से आप पेमेंट कर सकते है और आपको जेब में वॉलेट लेकर घूमने के जरुरत नहीं है, इंडिया के लग भाग सभी दुकानों में पाटम का QR Code लगा हुआ रहता है।

Paytm अकाउंट कैसे बनाए ?

तो अभी आपने ऊपर जाना पेटम क्या है इसके बारे में तो बेसक यह आपको सवाल आया है पेटम में अकाउंट कैसे बनाये तो में बता दू यह पेटम में अकाउंट बनवाना बहुत ही आसान हे अगर आप वॉलेट के उपयक करेंगे तो, बैंक अकाउंट के लिए आधार कार्ड जरुरी है और आस पास के पेटम kyc centre में भी जाना पड़ेगा। तो आये पेटम वॉलेट को एक्टिव करने के लिए क्या चाहिए

अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पेटीएम अकाउंट सेट करें। नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अपने पेटीएम वॉलेट में कुछ पैसे जोड़ें। किसी और को पैसे ट्रांसफर करने के लिए, ‘पे या सेंड’ विकल्प चुनें। आप किसी QR कोड को स्कैन करके दूसरों को या पेटीएम पर बैंक खातों में भुगतान कर सकते हैं।

Paytm से पैसा कैसे कमाते हैै ?

आगार आप paytm यूजर है या आप नया paytm अकाउंट करने चाहते है तो भी आपने जरूर सुना होगा Paytm से पैसा कमाने के बारे में कैसे कमाते है वो बताते है। Paytm ऐसा कोई Earning और पैसा कमाने वाले अप्प्स नहीं है फिर भी लोग बहुत कमा लेते है Cashback से पेटम से कमाने के लिए पेटम का ऑफर्स वगैरह के बारे में पूरी जानकारी रखना होगा, इसके लिए आपको पेटम अप्प्स या वेबसाइट हमेसा विजिट करते रहना होगा उसम ऑफर्स सेक्शन में जाकर आप सभी प्रकार के ऑफर्स जान पाएंगे जिससे आप paytm से पैसा कमा सकते है।

Paytm डाउनलोड कहा से करे कैसे चलाए ?

Paytm अप्प डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करे फिर सर्च बॉक्स में Paytm लिखे paytm आ जायेगा सिंपल आप इनस्टॉल कर लीजिये, निचे बटन पर क्लिक करके भी आप पेटम को डाउनलोड कर सकते है।

Click here to Download

अब बात करे पेटम कैसे चलाये। पेटम चलना काफी आसान है आप अप्प ओपन करने के बाद लॉगिन करे फिर सबसे पहले ही आपको सर्विसेज का ऑप्शन मिलेगा जैसे मोबाइल prepaid recharge, DTH, Bill Etc . ऐसे बहुत सी ऑप्शन रहेगा जो आपके जरुरत है उसपे क्लिक करे और details fill करे एकबार confirm करे और submit कर दीजिये। Note: इस बात का ध्यान रखे wallet में पैसा पहले ही add कर के रखेंगे तो पेटम करते वक़्त वॉलेट ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है तो पैसा डेबिट वॉलेट से होगा otherwise आप बिना वॉलेट add करे भी पेटम कर सकते है UPI, Debit/credit Card या फिर net banking से।

Paytm के बारे में paytm कब से है इसका owner कौन है ?

यह Paytm इंडिया के सबसे no. 1 डिजिटल वॉलेट है, पेटम 2010 को launch हुआ था paytm के ओनर Founder: Vijay Shekhar Sharma है। फ़िलहाल पेटम एक बढे कंपनी है जिसमे आपको e commerce, Banking service और भी बहुत सरे financial services provide करते है।

Paytm पैसा कैसे कमाते है

तो अब आपने जान गए पेटम के बारे में और कैसे इस्तेमाल करे, अभी बात करते है पेटम पैसा कैसे कमाते है। इसका जवाब है पेटम कमिशन से पैसा कमाते है जैसे यह एक डिजिटल वॉलेट हे और आप उनके वॉलेट जितना इस्तेमाल करेंगे उससे पेटम को इनकम होते है, रिचार्ज करने पर पेटम को कमिशन मिलता है उसके अलावा paytm अब बैंक भी हे तोह बैंक के जितना सर्विसेज होते है उनमे से कमाते है।

At Last:

तो यह था आज के basic सी जानकारी पेटम के बारे में, मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट से Paytm क्या है?, Paytm से पैसा कैसे कमाएं और paytm पैसा कैसे कमाते है! पता चल गया है।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *