Kharupetia Town in India (खारुपेटिया के बारे में)

भारत के टाउन है खरुपेटिया ये टाउन असम राज्य में है गुवाहाटी से 87 km खारुपेटियाटाउन मंगलदोइ sub division के under है। kharupetia town municipal बोर्ड है। दर्रांग डिस्ट्रिक्ट के सबसे लोक प्रियो और बड़े टाउन खरुपेतीअ नाम से जी जानते है। तो दोस्तों आपका स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग के इस About Kharupetia Town in India इस पोस्ट में।

आज आप इस जानेंगे Kharupetia में क्या क्या मिल जाती है कॉलेज, बैंक्स टाउन के बारे में और यंहा के लोगोके आर्थिक ब्यबस्ता और भी ढेर सरे बाते।

खारुपेटिया नगर ?

इस सेहर में सबसे बड़े काम्प्लेक्स है सुमित्रा शोप्पिंग काम्प्लेक्स है जो की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच वहा है. फैशन के स्टोर है, v mart है, ऐसे और भी शॉपिंग स्टोर है। सबसे जाने मने फ़ूड शॉप है रूचि मिलान Kharupetia Ruchi milan नाम से सभी पहचानते है।

खारुपेटिया में पुलिस स्टेशन, एलेक्ट्रिक्ट्य ऑफिस और कुछ ऑफिस कारयालय भी है। इसके अलावा इस नगर में कुछ मंदिर भी है जो काफी लोग देखने को आते है साथ ही बढ़े मस्जिद भी है जहा काफी लोग एक साथ मिलकर नमाज़ पढ़ते है हम कहे तो खरुपेटिया सेहर के सभी जाती के लोग हिन्दू, मुस्लिम बहुत ही मिल झूल कर रहता है।

Kharupetia में कौन कौनसी कॉलेज है ?

खारुपेटिया में डिग्री कॉलेज जो गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के under है kharupetia college ऑफिसियल वेबसाइट http://www.kharupetiacollege.org/ यंहा से आप कॉलेज के बारे में और जानकारी ले पाएंगे। इसके अलावा खरुपेतीअ में sailabala high school भी है। इसके अलावा भी और

बैंक्स इन खरुपेटिया

kharupetia में बैंक के बात करे तो बहुत साडी बैंक्स है निचे लिस्ट देखे।

  • State bank of India (india)
  • Canara Bank
  • North east Small financial Bank
  • Axis Bank
  • Union Bank
  • HDFC Bank
  • Uco Bank
  • United Bank
  • Bank Of Baroda (Vijaya bank)

खारुपेटिया के पोस्ट ऑफिस ?

अगर पोस्ट ऑफिस के सुभिदाये के बारे में बात करे तो यंहा आप पोस्ट ऑफिस के पूरा सुभिदा उठा सकते है जैसे मनी आर्डर, सिटी भेजना हो, पार्सल, पोस्ट ऑफिस बैंक के आनंद।

खारुपेटिया सब्जी मार्किट ?

इस मार्किट में आपको हर तरह का सब्सि मिलेंगे वह भी तजा तजा और साथ मछली भी, इस एरिया में आपको गोल गप्पा (Pani Puri) मिल जायेगा जो काफी टेस्ट है।

अंत में :

तो दोस्तों यह थी जानकारी हमारे असम राज्य के टाउन खरुपेटिया के बारे में मुझे पता है ज्यादा से ज्यादा जानकारी शेयर कर नहीं पाया खरुपेटिया के बारे में। पर जितना बतया उम्मीद है आपको पसंद आया है।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *