Realme Smartphone: Narzo 10 48MP Quad-Cam. Epic Performance कीमत 11,999 रुपया से शुरू।

Realme Smartphone: Narzo 10 48MP Quad-Cam. Epic Performance कीमत 11,999 रुपया से शुरू।, फुल स्पेक्स, सेल डेट, how to buy! Next sale कब है जानिए।

Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme narzo 10 स्पेक्स और कीमत खासियत काफी जबरदस्त है यह फ़ोन मार्किट में फ़्लैश सेल तीन बार हो चूका है फिर भी लोग यह फ़ोन खरीदने के लिए बेसबरी से इंतजार कर रहा है बहुत सी लोगोको यह सवाल हे नेक्स्ट सेल कब होगी Realme narzo 10 की तो दोस्तों यह फ़ोन के नेक्स्ट सेल 23 जून को होगा फ्लिपकार्ट और रियल में की ऑफिसियल वेबसाइट https://buy.realme.com/in/ में अगर आप भी यह फ़ोन के लिए वेट कर रहे है तो वेबसाइट में जाकर नोटिफाई सब्सक्राइब कर दे ताकि आपको नोटिफिकेशन आ जाये जिसदिन सेल होगी।

तो आए अब इस फ़ोन के कीमत, खासियत और फ़ोन के बारे में साडी चीजे जानते है , वैसे तो यह फ़ोन भारत में may 18 2020 को ऑफिसियल लांच किया था लेकिन इसे हर कोई खरीद नहीं पाया क्युकी फ़्लैश सेल्ल में कुछ ही सेकंड में लाखो फोन सेल्स हो जाती हे तो हर किसीको मौका नहीं मिला 15 जून को सेल्ल हुआ था अब नेक्स्ट सेल्ल 23 जून को है।

फ़ोन के डिस्प्ले और बॉडी

  • Display: 6.5 Inches IPS LCD
  • Camera: 48MP Rear Camera, 16MP Selfie (front) Camera
  • Charging: 18 W Quick charging, USB Type C
  • colours: That Green, That white

Realme Narzo 10 फ़ोन में 4 रियर कैमरा है जिसे Quad camera कहा जाता है 48 मेगा पिक्सेल + 8 MP + 2 MP + 2 MP है और फ्रंट में नोट्स डिस्प्ले के साथ 16 मेगा पिक्सेल UI एंड AI ब्यूटी मोड कैमरा है। फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो काफी संदर डिज़ाइन है और यह फ़ोन सिर्फ 2 colours में उपलब्ध है एक ग्रीन और एक वाइट। फ़ोन के बॉडी की बात करे तो 3.5MM ऑडियो जेक फ़ोन के निचे के तरफ हे साथ C Type चार्जिंग पोर्ट और उसके वागल में स्पीकर है।

फ़ोन के परफॉर्मेंस स्पेक्स

  • Chipset: MediaTek Helio G80
  • Processor: Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
  • Graphics : Mali-G52
  • Architecture : 64 Bit
  • Internal : 128 GB
  • RAM : 4 GB
  • Battery: 5000 mAH

नरजो 10 में OTG सपोर्ट है इस फ़ोन में एंड्राइड वर्शन 10 Q दिया गया है, 5000 mah बैटरी और मेडिएटेक के प्रोक्सेस्सोर है। 91 Mobiles के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन 27 सेकंड में Bootup होती है। इस फ़ोन में Bluetooth v5.0, Mobile Hotspot Wi-Fi 802.11, b/g/n, sim card Nano, SIM2: Nano दोनो नेनो सिम कार्ड सपोर्ट है।

Compression video Realme C3 Vs Realme Narzo 10

Video By Techno Ruhez

लेटेस्ट फ़ोन्स, knowledgeable जानकारी और हर दिन कुछ नए जानने के लिए नॉलेज फाइंडर ब्लॉग फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *