SBI Wecare डिपोसिट क्या है? SBI की तरफ से खास बुजुर्गो के लिए

कोरोना वायरस  के  इस मुश्किल  दौर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने सीनियर सिटीजन के लिए कुछ खास तोहफे दिए है. अब सीनियर सिटीजन अपनी जमा राशि पर अधिक ब्याज ले सकते हैं। दरअसल, SBI ने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में, SBI Wecare डिपॉजिट नामस से एक नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की गई है। इस योजना में, वरिष्ठ नागरिकों को 5 या उससे अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) जमा करने पर अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।ये स्कीम सीनियर सिटीजन्स के लिए खास है.

 Wecare Deposit स्कीम क्या है ?

SBI की नई Wecare Deposit स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा (additional 30 bps) प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलेगा. यह सिर्फ सीनियर सिटीजन के निवेश पर ही मिलेगा. SBI की यह खास स्कीम सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी. तय अवधि में इस स्कीम में रजिस्टर कराने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा. 

सीनियर सिटीजन के लिए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज

सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा. इसके तहत सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 30 बेसिस प्वॉइंट्स का अतिरिक्त प्रीमियम मिलेगा. बैंक ने बताया कि यह स्कीम 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगी. बैंक ने बयान में कहा कि इस रेट की व्यवस्था का मकसद सीनियर सिटीजन के हितों की रक्षा करना है.

एफडी पर ब्याज दर में कमी

SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में 5 साल से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन के लिए अभी ब्याज दर 6.20 फीसदी है.

इसके अलावा SBI ने रिटेल FD पर ब्याज दरें 3 साल तक की अवधि के लिए 0.20 फीसदी घटा दी हैं. यानी, अब SBI की एफडी पर मिलने वाला फायदा कम हो गया है. नई ब्याज दरें 12 मई से लागू होंगी.

इतना मिलता है ब्याज

SBI 7 दिन से 45 दिन की FD पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 

46 दिन से 179 दिन के लिए यह 4.5 फीसदी 

180 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि के लिए 5 फीसदी. 

1 साल से 10 साल के बीच मैच्योरे होने वाले डिपॉजिट्स पर 5.7 फीसदी ब्याज. 

सभी अवधि वाले FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *