Snapchat kya hai ? | Full details of Snapchat in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आप अभी है हमारे knowledge finder Blog पर आपका स्वागत है इस हिंदी ब्लॉग पर इस ब्लॉग पर आपको हर तरह का जानकारियां जिसे एप्लीकेशन के बारे में बैंकिंग टेक्नोलॉजी और भी ढेर सारे जरूरी और सहायक जानकारी हिंदी में आर्टिकल के मदद से मिलेगा ।

आज मैं आपको एक Social media app के बारे में बताने वाला हूं जिसका नाम है Snapchat आपने कभी ना कभी Snapchat का नाम जरूर सुना होगा | आज मैं आपको इस पोस्ट में Snapchat के बारे में पूरी जानकारी दूंगा | Snapchat क्या है, Snapchat का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, Snapchat इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे और क्या नुकसान है

बहुत से लोग Snapchat का इस्तेमाल करना चाहते हैं परंतु उन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं पता तो मैं आज आपको इसका इस्तेमाल करने का तरीका बताओ ताकि आप लोग इसको आसानी से इस्तेमाल कर सके |

What is Snapchat in Hindi

Snapchat क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए !

सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दो कि Snapchat होता क्या है | उसके बाद हम इसे कैसे use करेंगे उसके बारे में आपको जानकारी दूंगा | Snapchat एक Photo और Video Sharing platform है | इसे 2011 में Launch किया गया था | इसका ज्यादातर इस्तेमाल विदेशों में किया जाता है | परंतु धीरे-धीरे अब India मे भी इसके बहुत सारे User हो गए हैं

 बाकी सभी social media से थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें जो Video और Photo share किया जाता है | वह एक खास समय तक ही उपलब्ध रहता है और उसके बाद खुद Delete हो जाता है

उदाहरण के लिए जैसे कि मैंने कोई Photo share की और मैं चाहता हूं कि उस Photo को मेरे दोस्त सिर्फ 3 सेकेंड तक ही देख सके | जैसे ही मेरे दोस्त वह Photo देख लेंगे उसके बाद वह Automatic ही delete हो जाएगा | अगर कोई उस फोटो का Screenshot भी लेता है तो उसकी भी जानकारी मिल जाती है

Snapchat कौन-कौन इस्तेमाल कर सकता है

Snapchat कोई भी इस्तेमाल कर सकता है एक आम व्यक्ति और एक बिजनेसमैन दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं | बिजनेसमैन इसका इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कर सकता है और आम व्यक्ति अपने मनोरंजन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है |

इसका इस्तेमाल करके आप किसी को प्राइवेट जानकारी दे सकते हैं | क्योंकि इसके अंदर भेजे गए Message थोड़ी देर बाद खुद-ब-खुद Delete हो जाता है | जिसकी वजह से आपका प्राइवेट Message कोई और नहीं देख सकता |

क्या Snapchat free है?

हां, Snapchat बिल्कुल फ्री है और इसके अंदर जो आपको Features मिलते हैं वह बहुत ही लाजवाब है | ऐसे ही Features देने के लिए बहुत से कंपनी आपसे पैसे लेती हैं | इस app को आप Play store से बहुत ही आसानी से download कर सकते हैं |

Snapchat के खास Features के बारे में

Snapchat में आपको बहुत सारे filter मिलते हैं | जिसकी मदद से आप तरह तरह की Photo और video बना सकते हैं | जोकि देखने में बहुत ही मनोरंजक दायक होता है | Snapchat के कुछ अन्य फीचर नीचे बता रहा हूं जो आपके बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं

Snapchat के बारे में आपको पता चल ही गया कि इसमें भेजे गए मैसेज खुद-ब-खुद कुछ समय के बाद Delete हो जाते हैं | पर अभी तक आपको यह नहीं पता कि कौन साहब मैसेज किस वक्त डिलीट होता है | तो अब में इसी  के बारे में आपको बताने वाला हूं |

  • Photo and video – आपके द्वारा send किए गए Photo और video आपके सभी दोस्त 10 Seconds तक ही देख सकते हैं | उसके बाद आपका Photo या video खुद ब खुद डिलीट हो जाएगा |
  •  Message – अगर आप किसी को Message करते हैं तो वह भी खुद-ब-खुद 24 घंटे बाद डिलीट हो जाएगा
  • Privacy – Snapchat पर आप अपना Message को Private या public रख सकते हैं
  • Live video chat – इसकी मदद से आप बिना Message भेजें दोस्तों के साथ Live video chat कर सकते हैं 

Snapchat काम कैसे करता है ?

ऊपर मैंने अब तक आपको Snapchat के सभी फीचर्स के बारे में बता दिया है | अब मैं आपको इस्तेमाल करने का तरीका बताऊंगा | सबसे पहले आपको Play store से इस app को डाउनलोड करना होगा | उसके बाद इस app को open करो और कुछ Basic details भरकर id बना ले |

इस app को open करने के बाद आपको camera के Option Icon show होंगे | जिस पर आप Click  कर के  अलग-अलग फिल्टर लगा कर Photo और Video बना सकते हैं और अपने सभी दोस्तों को Send कर सकते हैं

अगर आप से भी कैमरे के icon पर क्लिक करते हैं तो सिर्फ photo खींची जाएगी और अगर आपको Video बनाना है तो कुछ देर तक canera icon को दबाकर रखना पड़ेगा

Fact – 2014 में snapchat पर एक दिन में 700 million message send किये जाते थे और इस app की बढ़ती Popularity को देखकर facebook ने इसे 3 billion में खरीदना चाहा | लेकिन snapchat ने यह offer reject कर दिया और कुछ समय बाद facebook ने इससे मिलता जुलता एक app बनाया जिसका नाम slingshot रखा पर  यह सफल नहीं हो पाया |

Last word:

तोह दोस्तों आशा करता हु आपको Snapchat App kya hai, Snapchat ka use kaise kare!  पसंद आया होगा और आपको Snapchat App के बारे जानकारी मिल गया है । पोस्ट कैसे लगे और कुछ सवाल है तोह कमेंट पर जरूर बताये, हो सके तोह इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ?

Knowledge finder के लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज Like करना न भूलें और हमारे ब्लॉग का bell icon को subscribe करे, नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *