SSC क्या है?|एसएससी में किस तरह के एक्साम्स होते है?

SSC क्या है, SSC ka taiyari kaise kare: हेल्लो फ्रेंड्स, क्या आपके दिमाग में भी एसएससी को लेके कुछ ऐसे सवाल है जो आपके लगातार परेस्सन किये जा रहे है, जैसे, एसएससी क्या होता है, एसएससी का मतलब क्या होता है, एसएससी का फुल फॉर्म क्या होता है, एसएससी में किस तरह के क्वेश्चन आते है, एसएससी की तैयारी कैसे करते है, एसएससी के अंतगर्त क्या क्या आते है, एसएससी से हमे क्या फायदा होगा, अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है,

नमस्कर दोस्तों हमारे Knowledge finder ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है, तो आज की पोस्ट में हम आपको एसएससी से जुड़े सभी सवालों का जबाब देने बाला हु, जैसे एसएससी का एग्जाम में किस तरह के क्वेश्चन आते है, एसएससी का मतलब क्या होता है, एक्स्ट्रा एक्स्तेरा

so, फ्रेंड्स सबसे पहले हम ये जानेंगे की एसएससी का मतलब !

एसएससी का फुल फॉर्म क्या होता है? What is SSC full form in Hindi

तो दोस्तों एसएससी का फुल फॉर्म होता है, Staff Selection Commission स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( कर्मचारी चयन आयोग )

एसएससी की स्थपना 1977 में हुई थी, ये एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालय और अन्य तरह के बिभागो में ग्रुप B और C जैसे कर्मचारियों का चयन करता है।

SSC क्या है

एसएससी एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार को ग्रुप B or C जैसे स्टाफ को बहाली करता है।

मान लेते है की आपको केंद्र सरकार में किसी पड़ पर काम करना है तो आपको एसएससी के जरिये ही आप जा सकते है, इसके लिए आपको एसएससी का एग्जाम पास करना होगा वो भी अच्छे नम्बरों से |

SSC क्या है

एसएससी में किस तरह के एक्साम्स होते है?

जैसा की हम सभी जानते है एसएससी एक बोर्ड है, लेकिन क्या आप जानते है की एसएससी के अन्दर कितने तरह के एग्जाम होते है, अगर नही तो कोई बात नही दोस्तों,

एसएससी के अंदर सात तरह के एक्साम् होते है, जो इस प्रकार से है |

  1. SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL) अगर आपने किसी भी सब्जेक्ट से स्नातक कर लि है तो आप ये एग्जाम दे सकते है, इसमें आपको कुछ इस तरह के जॉब्स मिल सकते है, जैसे, इनकम tax ऑफिसर, फ़ूड इंस्पेक्शन ऑडिटर.
  2. SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL) अगर आप 12th पास कर चुके है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आप ये एग्जाम दे सकते है, इसमें आपको तीन तरह के टेस्ट लिए जाते है, जैसे, कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, टाइपिंग स्किल्स, एंड स्पीड, एंड discriptive पेपर, 
  3. Junior Engineer अगर आप जूनियर इंजिनियर के पद पर काम करना चाहते है तो आपके पास engineering का डिप्लोमा होना चाहिए, इसमें आपको दो तरह के पेपर एग्जाम देने होंगे जिसमे से एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, एंड लिखित एग्जाम |
  4. Junior Hindi Translator, सरकारी जॉब्स में ऐसे कई सारे जॉब्स है जहाँ पर एक ट्रांसलेटर की जरूरत होती है, जैसे हिंदी से इंग्लिश तो इंग्लिश से हिंदी, तो अगर आप एक ट्रांसलेटर बनना चाहते है तो आप ये जॉब कर सकते है, इसमें आपको दो तरह के पेपर देने होंगे जिसमे एक होगा कंप्यूटर बेस्ड और दूसरा discriptive पेपर, लेकिन साथ ही आपको हिंदी और इंग्लिश भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान होगा चाहिए 
  5. SSC Multitasking अगर आप 10th पास कर चुके है तो आप एसएससी मल्टीटास्किंग के पद पर कार्य कर सकते है, इसमें आपको दो तरह के पेपर देने होंगे, एक ऑब्जेक्टिव, और दूसरा descriptive पेपर |
  6. Central Police Organization अगर आपको पुलिस में जाने की इछा है तो आपको सीपीओ का एग्जाम देना होगा लेकिन इसके लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन का डिग्री होना जरूरी है |
  7. Stenographer ये एक तरह से शॉर्टहैंड वर्क होता है, जिसमे आपको काफी फ़ास्ट होना जरूरी है, इंडियन गवर्मेंट में ऐसे कई सारे पद है जहाँ पर फ़ास्ट लिखा जाता है, जिसे हम शॉर्टहैंड कहते है, इसके लिए आपको पहले सीखना होगा, फिर आप एग्जाम दे सकते है, इसमें आपको कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम देना होगा |

एसएससी एग्जाम में किस तरह के क्वेश्च पैटर्न होते है ?

एसएससी एग्जाम में तीन तरह के क्वेश्चन पैटर्न होते है, जिसमे आपको इंग्लिश, maths और रीजनिंग के क्वेश्चन होते है,

अब आप शयद सोच रहे होंगे की इसका पैटर्न क्या होता है, तो दोस्तों जैसा एक सिंपल एग्जाम होता है ठीक वैसा ही एसएससी का एग्जाम होता है, no changes,

जैसा की हम 10th 12th का एग्जाम देते है ठीक वैसा ही एसएससी का एग्जाम होता है,

एसएससी की तैयारी कैसे करे ? (How to prepair for SSC Exam in Hindi)

एसएससी की तैयारी आप कई तरीके से कर सकते है, जैसे ऑनलाइन ऑफलाइन,

ऑनलाइन एसएससी का तैयारी कैसे करे ?

ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप ऑनलाइन एसएससी का तैयारी कर सकते है, और इसमें आपको पैसा भी खर्च नही करना पड़ेगा,

जैसे, youtube से विडियो देखकर, ऑनलाइन वेबसाइट से पढकर,

ऑफलाइन एसएससी का तैयारी कैसे करे ?

ऑफलाइन एसएससी का तैयार करने के लिए आप कोचिंग के जरिये कर सकते है, या फिर घर पर बुक पढ़ सकते है।

Last word:

तोह आज हमने आपको बता दिया SSC क्या होता है ?,एसएससी में किस तरह के एक्साम्स होते है?|एसएससी एग्जाम की पूरी जानकारी. आशा करता हु आपको SSC से जुड़े कुछ नयी बाते जानने को मिला, और एसएससी की पूरी जानकारी मिल गया है।

Hello Dosto, पोस्ट कैसे लगे और कुछ सवाल है तोह कमेंट पर जरूर बताये, हो सके तोह इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ?

Knowledge finder के लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज Like करना न भूलें और हमारे ब्लॉग का bell icon को subscribe करे, नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *