Top5 Amazing Instagram Tricks-2020

Top5 Amazing Instagram Tricks हिंदी में 

Instagram एक बहत ही popular  सोशल मीडिया  प्लेटफार्म है। एक आम आदमी से लेकर बड़े बड़े सुपरस्टार भी instagram use करते है। चुकि स्मार्टफोन चलाने वाले हर व्यक्ति इंस्टाग्राम उसे करते है तो ऐसे में आप भी चाहेंगे की आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल दुसरो से कुछ अलग दिखे। इसीलिए हुम् आपके लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन instagram ट्रिक्स जिसे फॉलो करके आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को cool बना सके। तो चलिए देखते है वो tricks क्या क्या है —


1. Hide Post

सबसे पहले बात करते है कि आपके अकॉउंट के किसी भी पोस्ट को चाहे वो फ़ोटो हो या वीडियो वो कैसे hide करते है । क्योंकि ऐसा बहुत बार होता है कि आप अपने अकॉउंट के किसी एक पोस्ट को कुछ दिनों के लिए या चाहते है कि कोई वो पोस्ट को न देखे वो भी बिना delete किए, तो आप ऐसे में वो particular पोस्ट को hide करके रख सकते है। उसके लिए आपको जो पोस्ट हाईड करना चाहते है उसके right साइड पे 3 dot है उसको क्लिक करना पड़ेगा उसके बाद आपके सामने Archive का एक ऑप्शन आएगा आपको बस वहां पे क्लिक कर देना है। बस हो गया आपके वो पोस्ट hide । अब न ही कोई वो देख पायेगा और न ही आपके अकॉउंट से डिलीट होगा।

2. # Tag

इंस्टाग्राम ने  एक नया feature recently add  किये है जिससे आप आसानी से कोई भी कंटेंट का पेज को लाइक और फॉलोवर दिला सकते हो । उसके लिए बस आपको अपने प्रोफाइल पे जाना है और वहा पे edit profile में जा के Bio में कुछ # Tag डालना है। इससे फायदा ये होगा कि जिस tag को वहां पे डालेंगे उसके through आपके पेज पर फॉलोवर्स आएंगे। जैसे  कि आप मान लीजिये आपके एक फोटोग्राफी का पेज है और उसके बायो में आप #Delhi, #Mumbai , #Natural Potrait ऐसे टैग का उसे करते है तो delhi मुम्बई के लोगो तक भी आपके कंटेंट show होगा जिससे आपके पेज पर visitors बढ़ेंगे ।

3. Stay Offline

ये ट्रिक आपके बड़े काम का ट्रिक साबित हो सकते है क्योंकि ऐसे बहत बार होता है कि आप किसी से छुप कर इंस्टाग्राम चलना चाहते है या लोग आपको ऑनलाइन देखते ही message करना शुरू कर देते है तो ऐसे में आप चाहेंगे कि आप ऑनलाइन हो और लोगो को पता भी न चले तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स के अनुसार काम करना है –
Menu> Setting> Privacy> Activity Status > Show Activity Status
  Show Activity Status को off करते ही आपको कोई भी नही देख पायेगा की आप offline है या online ।


4. Dark Mode

Dark mode एक बहत बढिया फीचर्स है चाहे वो whatsapp पर हो या इंस्टाग्राम पे। रात में जब आप मोबाइल use करते है तो आपके आखो में ज़्यादा light के बजह से problem होते है तो उसके लिए आप dark mode का ईस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके आँख भी ठीक रहे और देखने मे भी बहत cool लगे। तो Dark Mode को enable करने के लिए नीचे दिए गए tips को फॉलो करें –
Menu> Setting> Theme> light/Dark
 इस तरीके से आप अपने मोबाइल पे Dark Mode से इंस्टाग्राम use कर सकगे है।

5. Shoutout for followers

अपको तो पता ही होगा कि यूट्यूब पे लोग बड़े बड़े channel के लाइव stream पर पैसे दे के shoutout दिलवाते है ताकि लोगो को अपने channel के वारे में  पता चले। इस ट्रिक को इंस्टाग्राम पे भी use करके आसानी से followers बढ़ा सकते है। उसके लिए आपका जो content है उसी content के दूसरे पेज के owner को DM करके Shoutout के लिए बोल सकते है। उससे ये होगा कि जब वो अपने पेज पे आपके पेज के बारे में बोलेंगे तो उनके followers को भी आपके पेज के बारे में पता चलेगा और जिससे कि वो फॉलोवर आपके पेज पे भी visit करने आएगा और पसंद आये तो फॉलो भी कर देगा।

तो ये थी इंस्टाग्राम के 5 सीक्रेट ट्रिक्स, उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आया होगा। और अगर कुछ भी पूछना है तो comment section में भी पूछ सकते है। अपने कीमती समय देकर ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यबाद! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *